गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) प्रशासन ने हजारों छात्रों को नववर्ष पर बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के व्यक्तिगत (प्राइवेट) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। सर्वर की धीमी गति और छात्रों की भारी मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्र अब अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे।
हार्डकॉपी जमा करने के लिए 20 जनवरी तक मिला समय
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन फॉर्म भरना ही काफी नहीं होगा, आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी परीक्षा विभाग में जमा करने के लिए छात्रों को 20 जनवरी तक का अतिरिक्त समय दिया गया है। गौरतलब है कि पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन कई कॉलेजों में सर्वर डाउन होने से छात्र फॉर्म सबमिट नहीं कर पा रहे थे।
बैक पेपर और सिंगल सब्जेक्ट वाले छात्र भी होंगे शामिल
यह विस्तारित मौका केवल नियमित प्राइवेट छात्रों तक सीमित नहीं है। स्नातक (UG) व परास्नातक (PG) के नए और पुराने छात्रों के अलावा भूतपूर्व छात्र, अंक सुधार (Improvement), बैक पेपर और एक विषय (Single Subject) से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं।
हर साल 10 हजार नए छात्र लेते हैं प्राइवेट कोर्स में प्रवेश
डीडीयू के प्राइवेट कोर्सेज कामकाजी लोगों और गृहणियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। कम फीस और नियमित क्लास के झंझट से मुक्ति होने के कारण हर साल औसतन 9 से 10 हजार नए छात्र इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं। चूंकि इनकी परीक्षाएं वार्षिक मोड में मार्च-अप्रैल में आयोजित होती हैं, इसलिए छात्रों का रुझान इसकी तरफ ज्यादा है। तिथि बढ़ने से इन हजारों अभ्यर्थियों को अब हताश नहीं होना पड़ेगा।