शिक्षा

गोरखपुर: सहजनवां अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश शुरू, लिखित परीक्षा से होगा इन छात्रों का चयन

गोरखपुर: सहजनवां अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश शुरू, लिखित परीक्षा से होगा इन छात्रों का चयन

गोरखपुर: गोरखपुर के सहजनवां स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शंखनाद हो गया है। श्रमिक वर्ग के मेधावी बच्चों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले इस संस्थान ने कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्रों का चयन एक पारदर्शी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 6 में 160 तो कक्षा 9 के लिए 65 सीटें निर्धारित

प्रवेश प्रक्रिया के तहत सीटों का गणित स्पष्ट कर दिया गया है। कक्षा 6 में कुल 160 सीटों पर प्रवेश होगा, जिसमें बालक और बालिकाओं के लिए 80-80 सीटें बराबर बांटी गई हैं। वहीं, कक्षा 9 में कुल 65 रिक्त सीटों पर दाखिला मिलेगा। इसमें 34 सीटें बालकों के लिए और 31 सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, ताकि जेंडर अनुपात संतुलित रहे।

1 मई 2014 से 2016 के बीच जन्मे बच्चे ही होंगे पात्र

आयु सीमा को लेकर विद्यालय प्रशासन ने सख्त मानक तय किए हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होना अनिवार्य है। इसी प्रकार, कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए। प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि आयु सीमा का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

श्रम विभाग से लेकर बीएसए दफ्तर तक मिलेंगे फॉर्म

विस्तृत विज्ञप्ति जारी होते ही आवेदन पत्र जिले के प्रमुख सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध हो जाएंगे। अभिभावक ये फॉर्म उप श्रम आयुक्त कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), खंड शिक्षा अधिकारी और जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, सहजनवां स्थित विद्यालय परिसर से भी सीधे आवेदन पत्र प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक