क्राइम

गोरखपुर में हैवानियत: रास्ते के विवाद में महिला को जिंदा जलाया, आरोपी विनय गिरफ्तार; एम्स में जिंदगी की जंग

अपराध समाचार

गोरखपुर: झंगहा थाना क्षेत्र के खुरुहरी अहिरान टोला में सोमवार देर शाम रास्ते के मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जहाँ एक युवक ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस सनसनीखेज वारदात में पीड़िता उर्मिला देवी बुरी तरह झुलस गई हैं और वर्तमान में एम्स (AIIMS) में मौत से जूझ रही हैं।

घर के बरामदे में बैठी पीड़िता पर आरोपी ने अचानक फेंका ज्वलनशील पदार्थ

घटना बोहाबार चौकी के अंतर्गत खुरुहरी गांव की है, जहाँ उर्मिला देवी अपने मायके आई हुई थीं। शाम के समय वह अपने घर के बरामदे में बैठी थीं, तभी गांव के विनय नामक युवक से रास्ते के पुराने विवाद को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उन पर तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एम्स रेफर, शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह झुलसा

आग की लपटों से उर्मिला की पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों के बचाव के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। स्थिति अत्यंत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया, जहाँ विशेषज्ञ उनकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी विनय, पत्नी ने भी खुद के जलने का किया दावा

एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सघन पूछताछ की जा रही है। मामले में एक नया मोड़ तब आया जब आरोपी की पत्नी ने भी स्वयं के आग से जलने का दावा किया। पुलिस फिलहाल रास्ते के विवाद सहित आरोपी के परिवार के दावों की भी वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल कर रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक