क्राइम

गोरखपुर: बीआरडी के डॉक्टर पर सनकी स्टॉकर का साया, ढाई साल से परेशान कर रही महिला, किया बवाल

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग में तैनात डॉ. विवेक शर्मा ने एक अज्ञात महिला के खिलाफ पिछले ढाई साल से मानसिक उत्पीड़न और स्टॉकिंग का गंभीर मामला दर्ज कराया है। आरोपी महिला ने न केवल फोन और सोशल मीडिया पर डॉक्टर को परेशान किया, बल्कि हाल ही में उनके हॉस्टल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हंगामा किया।

इंस्टाग्राम पर 7 अलग-अलग अकाउंट बनाकर डॉक्टर को किया गया टारगेट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. विवेक के अनुसार, उत्पीड़न का यह सिलसिला ढाई साल पहले एक अनजान कॉल से शुरू हुआ था। डॉक्टर द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने पर वह हर बार नए नंबरों से संपर्क करती थी। मानसिक प्रताड़ना की हद तब हो गई जब महिला ने इंस्टाग्राम पर 7 फर्जी अकाउंट बनाकर डॉक्टर को लगातार मैसेज भेजने और उनका डिजिटल पीछा करना शुरू कर दिया।

26 दिसंबर को वाराणसी प्रवास के दौरान हॉस्टल के पुराने कमरे तक पहुंची महिला

यह मामला 26 दिसंबर को तब और गंभीर हो गया जब डॉ. विवेक अपनी पत्नी के साथ परीक्षा देने वाराणसी गए थे। उनके सहपाठियों ने सूचना दी कि वह महिला मेडिकल कॉलेज हॉस्टल स्थित उनके पुराने कमरे के बाहर सुबह से खड़ी है। सुरक्षा गार्डों के बार-बार हटाने के बावजूद उसने वहां से जाने से साफ इनकार कर दिया और मिलने की जिद पर अड़ी रही।

मनोरोग विभाग में भर्ती रहे मरीज की बेटी होने का महिला ने किया दावा

पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि महिला के पिता करीब ढाई साल पहले मनोरोग विभाग में भर्ती थे, जिसके बाद से वह डॉक्टर के पीछे पड़ी है। गुलरिहा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अनुसार, साइबर सेल की मदद से महिला के मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है। डॉक्टर ने सुरक्षा के खतरे को देखते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक