गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को खराब मौसम और घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली की दो महत्वपूर्ण उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जबकि मुंबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स घंटों की देरी से संचालित हुईं। इस अचानक हुए बदलाव से सैकड़ों यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली से आने वाले विमान न पहुंच पाने के कारण वापसी की उड़ानें रद्द
खराब मौसम के चलते सोमवार सुबह दिल्ली से गोरखपुर आने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो की दोनों फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। इन विमानों के गोरखपुर न पहुंच पाने के कारण, यहां से दिल्ली जाने वाली वापसी की उड़ानें भी निरस्त करनी पड़ीं। एयरलाइंस द्वारा सुबह सूचना दिए जाने के बावजूद सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
मुंबई रूट पर स्पाइसजेट का विमान 3 घंटे की देरी से पहुंचा गोरखपुर
दिल्ली रूट के अलावा मुंबई की उड़ानों पर भी कोहरे का व्यापक असर दिखा। इंडिगो की मुंबई फ्लाइट जहां एक घंटे देरी से आई, वहीं स्पाइसजेट का विमान अपने निर्धारित समय से पूरे तीन घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा। शाम को वापसी के समय भी इंडिगो की फ्लाइट 1 घंटा 19 मिनट विलंबित होकर शाम 5:19 बजे उड़ सकी।
एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार सूचना के बावजूद टर्मिनल पर भटकते रहे यात्री
एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि एयरलाइंस द्वारा उड़ान निरस्त होने की सूचना सुबह ही भेज दी गई थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए, जहां उन्हें अपनी यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली। मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी टर्मिनल पर स्पाइसजेट की फ्लाइट के लिए तीन घंटे तक लंबा इंतजार करना पड़ा।