बॉक्स ऑफिस

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का महातूफान: 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, अब ‘बॉर्डर 2’ से छिड़ी जंग

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का महातूफान: 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, अब 'बॉर्डर 2' से छिड़ी जंग

Dhurandhar Vs Border 2: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त जलवा बरकरार है। रिलीज के मात्र तीन हफ्तों में ही फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर इस साल की सबसे सफल फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। हालांकि, अब सनी देओल की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने इस रिकॉर्ड को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर ली है।

तीन हफ्तों में ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर ‘धुरंधर’ बनी इस साल की नंबर-1 फिल्म

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जुगलबंदी ने सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटाई है। ‘धुरंधर’ ने महज 21 दिनों में 1000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया। फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता ने इसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दिया है, जिससे ट्रेड पंडित भी हैरान हैं।

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के टीजर को मिले 5.5 करोड़ से अधिक व्यूज

धुरंधर की सफलता के बीच सनी देओल की देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नजर आएंगे। टीजर को अब तक 5.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जो फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बढ़ती दीवानगी को साफ दर्शाता है।

फैंस का दावा: ₹1200 करोड़ की कमाई के साथ टूटेगा धुरंधर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस इतने उत्साहित हैं कि वे इसके ₹1200 करोड़ से अधिक कमाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि सनी देओल का देशभक्ति अवतार रणवीर की ‘धुरंधर’ के सभी मौजूदा रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।


हमें फॉलो करें

शालिनी सहाय

शालिनी सहाय

About Author

शालिनी सहाय ने एमए और बीएड की शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी की भी डिग्री प्राप्त की है. कई प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में उनकी कहानियां और आलेख प्रकाशित होते रहे हैं. उन्होंने 'विधि' विषय से जुड़े विभिन्न सेमिनारों में प्रतिभाग किया है. वर्तमान में वह एक एडवोकेट हैं. लेखन कार्य, चित्रकला, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, बागबानी करना इत्यादि उनकी प्रमुख हॉबी हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक