गोरखपुर: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती के 7994 पदों के लिए संशोधित विज्ञापन जारी करते हुए सियासी पारे को शांत करने की कोशिश की है। 29 दिसंबर से शुरू हो रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अब नए आरक्षण रोस्टर का पालन होगा। भारी विरोध के बाद आयोग ने ‘यू-टर्न’ लेते हुए आरक्षित वर्गों की सीटों में बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर सामान्य वर्ग की सीटों पर पड़ा है।
सामान्य वर्ग के 905 पद घटे, ओबीसी के खाते में आए 717 नए पद
राजनीतिक दलों और पिछड़ा वर्ग के विरोध के बाद राजस्व विभाग ने गणित बदलते हुए अब ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 2158 पद आरक्षित किए हैं, जो पहले महज 1441 थे। इसके अलावा एससी के 253 और एसटी के 10 पद भी बढ़ाए गए हैं। इस समायोजन के चलते सामान्य वर्ग (General Category) के अभ्यर्थियों को झटका लगा है, क्योंकि उनकी सीटें 4165 से घटाकर अब 3260 कर दी गई हैं।
बिना PET-2025 स्कोर के आवेदन अमान्य, 25 रुपये है शुल्क
आयोग ने साफ कर दिया है कि इस भर्ती में केवल वही युवा शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने PET-2025 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) में हिस्सा लिया हो और उनके पास वैध स्कोरकार्ड हो। शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर रहेंगे। सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक, सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क महज 25 रुपये रखा गया है, और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तय की गई है।
28 जनवरी तक के प्रमाण पत्र ही होंगे मान्य, EWS पर विशेष नियम
अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि आरक्षण और आयु सीमा में छूट के दावे के लिए उनके पास 28 जनवरी 2026 तक जारी प्रमाण पत्र होने अनिवार्य हैं। विशेष रूप से EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के तहत आवेदन करने वालों का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच का होना चाहिए। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा।