गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ल ने किकबॉक्सिंग में गोरखपुर का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी सनी सिंह को सम्मानित किया है। गौरी मंगलपुर, खोराबार निवासी सनी सिंह की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि सनी ने न केवल खेल के मैदान में बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक आदर्श स्थापित किया है, जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप में टॉप-5 रैंकिंग का धमाका
सनी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने 2024 में उज्बेकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड कप में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की। सांसद ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में लगातार मेडल जीतना सनी की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
अबू धाबी सीनियर चैंपियनशिप में बनाई टॉप-10 में जगह
सनी की उपलब्धियों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। उन्होंने 2025 सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (अबू धाबी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 रैंक हासिल की है। इसके अलावा, वाको इंडिया इंटरनेशनल कप में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि गोरखपुर की प्रतिभा वैश्विक मंच पर किसी से कम नहीं है।
नि:शुल्क ट्रेनिंग से 5000 बेटियों को बनाया ‘आत्मनिर्भर’
रिंग में अपने पंच से विरोधियों को चित करने वाले सनी सिंह असल जिंदगी में बेटियों के रक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अब तक 5000 लड़कियों को नि:शुल्क सेल्फ-डिफेंस (आत्मरक्षा) की ट्रेनिंग दी है। रवि किशन ने कहा कि खेल के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए उनका यह अनुकरणीय योगदान मेडल जीतने से भी बड़ी उपलब्धि है।