गोरखपुर: पिपराइच के छात्र सुधीर भारती की हत्या के बाद शनिवार को क्षेत्र में भारी तनाव और जनाक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंडेरी गांव और कस्बे में आरोपियों के घरों और दुकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहने पर एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की डीजे दुकान का शटर तोड़कर सामान किया नष्ट
हत्याकांड से उपजे गुस्से के बीच भीड़ ने मुख्य आरोपी रोशन की डीजे की दुकान को निशाना बनाया। भीड़ ने दुकान का शटर तोड़कर साउंड सिस्टम बाहर फेंक दिया और घर का ताला तोड़कर फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरण नष्ट कर दिए। वहीं आरोपी विनय और दयानंद के घरों में भी अनाज और अन्य सामान सड़क पर फेंक कर विरोध दर्ज कराया गया।
सुरक्षा में चूक पर हलका प्रभारी एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
शुक्रवार रात आरोपियों के घर पर हुई तोड़फोड़ के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल मूकदर्शक बना रहा। एसएसपी राज करन नय्यर ने इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए हलका प्रभारी एसआई श्रेयांश सिंह, बीट प्रभारी कांस्टेबल रामबोध और कांस्टेबल अजीत सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वर्तमान में गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
दबिश के दौरान आरोपी विनय के घर से एक किलो अवैध गांजा बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दयानंद और विनय भारती को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रोशन अब भी फरार है। छापेमारी के दौरान पुलिस को विनय के घर से एक किलो गांजा मिला है, जिससे उसके अवैध धंधों में लिप्त होने की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपियों के मकानों को सील कर दिया है।