गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार अपराह्न 3:00 बजे अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। उनका यह प्रवास शहर में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा और जनहितकारी कार्यों को गति देने के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री सीधे निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा का जायजा लेंगे।
ताल कंदला में एनसीसी अकादमी भवन की प्रगति का करेंगे ऑन-साइट निरीक्षण
आगमन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री सीधे ताल कंदला पहुंचेंगे, जहां वे निर्माणाधीन एनसीसी (NCC) अकादमी के भवन का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। वे मौके पर ही निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इसके उपरांत ट्रांसपोर्टनगर स्थित रैन बसेरा और बहुप्रतीक्षित विरासत गलियारा (Heritage Corridor) का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।
सोमवार सुबह जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
दौरे के दूसरे दिन, यानी 29 दिसंबर की सुबह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए फरियादियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे। मुख्यमंत्री समस्याओं के प्रभावी और न्यायोचित निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करेंगे।
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन
सोमवार अपराह्न 3:00 बजे मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज जाएंगे, जहां वे विधायक खेल स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे विभिन्न खेल विधाओं के विजेताओं को पदक और पुरस्कार वितरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित कर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे।