लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की ताजा खबरें: मुख्यमंत्री योगी के दौरे, विकास कार्यों, राजनीति, अपराध और शहर की अन्य प्रमुख घटनाओं का विस्तृत कवरेज पाएं। पढ़ें आज की सभी सुर्खियां एक ही जगह पर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा: एनसीसी अकादमी और विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। अपने इस दौरे के दौरान वह ताल कंदला स्थित निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी भवन और विरासत गलियारा (हेरिटेज कॉरिडोर) का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का भी जायजा ले सकते हैं। अगले दिन, 29 दिसंबर को, मुख्यमंत्री सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और दोपहर में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में विधायक खेल स्पर्धा के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत कर जनसमूह को संबोधित करेंगे।

पासपोर्ट कार्यालय में लगा जन शिकायत निवारण मेला, तीन सौ से अधिक आवेदकों की समस्याओं का हुआ समाधान

गोरखपुर: मेडिकल रोड स्थित पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार को आयोजित ‘जन शिकायत निवारण मेला’ में तीन सौ से अधिक आवेदकों की पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। कई महीनों से लंबित मामलों का मौके पर ही निस्तारण हुआ, जिससे आवेदकों को बड़ी राहत मिली। पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, नागरिकों की सुविधा के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन वर्ष 2026 में भी फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर माह के अंतिम शनिवार को किया जाएगा।

बांसगांव में नहर का रजवाहा टूटने से 25 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न, किसानों में रोष

बांसगांव: तहसील क्षेत्र के चइतरा खड़हादेउर और जिगिना भियांव जैसे गांवों में नहर का रजवाहा टूटने से लगभग 25 एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का आरोप है कि जब खेतों में सिंचाई की आवश्यकता नहीं थी, तब विभागीय लापरवाही के कारण नहर में पानी छोड़ दिया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। कौड़ीराम क्षेत्र में भी सरयू नहर का रजवाहा टूटने से कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जंगल धूसड़ पुलिस चौकी को विकास भारती चौराहे पर शिफ्ट करने का विरोध, पोखरा मंदिर के पास की मांग

गोरखपुर: स्थानीय नागरिक जंगल धूसड़ पुलिस चौकी को मौजूदा स्थान से चार किलोमीटर दूर विकास भारती चौराहे पर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान और आवासीय कॉलोनियां हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए चौकी का नजदीक होना आवश्यक है। नागरिकों ने मांग की है कि चौकी को पोखरा मंदिर के पास ग्राम समाज की भूमि पर स्थापित किया जाए, ताकि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और लोगों को सहूलियत हो।

विनियमन शुल्क न जमा करने पर तीन ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई, संचालन पर लगी रोक

जंगल कौड़िया: खजनी तहसील क्षेत्र में कई वर्षों से विनियमन शुल्क का भुगतान न करने वाले तीन ईंट-भट्ठों के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गौरी शंकर ब्रिक फील्ड, बलवंत सिंह ईंट उद्योग और दीनानाथ सिंह बीकेओ पर छापा मारकर उनका संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। इस दौरान कच्ची ईंटों को नष्ट कर दिया गया और मालिकों को ब्याज सहित बकाया शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शुल्क जमा न करने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गीता वाटिका में भक्तमाल कथा और रासलीला का आयोजन, भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु

गोरखपुर: राधाबाबा के 114वें जन्म महोत्सव के अवसर पर गीता वाटिका में आयोजित छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत भक्तमाल कथा और रासलीला का मंचन किया गया। कथावाचक मदन मोहन दास ने श्रद्धालुओं को कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि किसी भी भक्त की कथा सुनने से उसके भाव श्रोता के हृदय में उतर आते हैं। इस अवसर पर वृंदावन की रासमंडली द्वारा भक्त नरसी मेहता के चरित्र का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण जारी, 3.22 लाख मतदाताओं के दस्तावेजों का होगा सत्यापन

गोरखपुर: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 31 दिसंबर तक ड्राफ्ट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया में 3.22 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान हुई है जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी है। इन सभी मतदाताओं को नोटिस भेजकर उनके वर्तमान निवास से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने और दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही इन मतदाताओं का नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गोरखपुर में प्रदर्शन, अंतरिम सरकार के मुखिया का पुतला फूंका

गोरखपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और हत्याओं के विरोध में आर्य नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आर्य नगर चौक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

गोरखपुर में शिक्षकों की भारी कमी: 267 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, 37 शिक्षक विहीन

गोरखपुर: जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का संकट गहरा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 267 विद्यालय केवल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं, जबकि 37 विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी शिक्षक तैनात नहीं है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग सरप्लस शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है, ताकि इन शिक्षक-विहीन और एकल-शिक्षक वाले विद्यालयों में उनकी तैनाती कर पठन-पाठन का माहौल सुधारा जा सके।

डीडीयू की निरस्त बीकॉम और बीए की परीक्षाएं आज, 28 दिसंबर को होगी आयोजित

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीकॉम और बीए पंचम सेमेस्टर की निरस्त हुई परीक्षाएं 28 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। 17 दिसंबर को होने वाली अर्थशास्त्र (ECO-302) और कॉमर्स (COM-303) की ये परीक्षाएं एक परीक्षा केंद्र पर गलती से एक दिन पहले प्रश्न पत्र वितरित हो जाने के कारण निरस्त कर दी गई थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इन परीक्षाओं के लिए नई तिथि और समय (दोपहर 2:00 से 3:30 बजे) की घोषणा की है।

बढ़ती ठंड और शुष्क हवा ने बढ़ाई युवाओं की सांस की समस्या, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

गोरखपुर: कड़ाके की ठंड और शुष्क हवा के कारण गोरखपुर में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं, खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। जिला अस्पताल और एम्स की इमरजेंसी में सांस फूलने, गले में जकड़न और सीने में दर्द जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। डॉक्टरों के अनुसार, कोहरे में मौजूद धूल और प्रदूषण फेफड़ों में संक्रमण का कारण बन रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेने का सुझाव दिया है।

एम्स में देर रात मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने का आरोप, गार्डों की भूमिका पर उठे सवाल

गोरखपुर: गोरखपुर एम्स में तैनात गार्डों पर निजी अस्पतालों और एंबुलेंस संचालकों के साथ मिलीभगत कर मरीजों को देर रात में “शिफ्ट” करने का गंभीर आरोप लगा है। कुशीनगर निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि गार्ड मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में भेज रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद एम्स प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कराने की बात कही है, ताकि आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

पूर्वोत्तर रेलवे की 67 ट्रेनों का समय बदला, 1 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारिणी

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने एक जनवरी से अपनी 67 ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में तीन से 10 मिनट तक का परिवर्तन किया गया है। इसमें गोरखपुर से शुरू होने वाली 16 ट्रेनें और यहां से होकर गुजरने वाली 27 ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से समय परिवर्तन की जानकारी दी जा रही है और उनसे नई समय-सारिणी के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है।

माघ मेले के लिए चलेंगी दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें, संचालन तिथियां घोषित

गोरखपुर: प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दो विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन (05121/05122) बढ़नी से गोरखपुर होते हुए झूसी तक जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन (05123/05124) गोरखपुर से प्रयागराज-रामबाग के बीच चलेगी। इन ट्रेनों का संचालन जनवरी और फरवरी 2026 में विभिन्न घोषित तिथियों पर किया जाएगा, जिससे मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। ट्रेन संख्या 05121 बढ़नी-झूसी स्पेशल जनवरी में 1-4, 13-19, 21-26, 30-31 तथा फरवरी में 1-2, 13-16 तारीखों पर चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05123 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल भी इन्हीं तिथियों पर संचालित होगी।

गोरखधाम एक्सप्रेस का दरवाजा 10 मिनट देर से खुला, यात्री हुए परेशान

गोरखपुर: बठिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर लगने के बावजूद करीब 10 मिनट तक दरवाजे नहीं खुलने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शनिवार को हुई इस घटना में यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए बाहर इंतजार करते रहे। बाद में आरपीएफ जवानों ने कैरेज स्टाफ को बुलाकर दरवाजे खुलवाए और यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से ट्रेन में बैठाया। इस देरी के कारण यात्रियों में नाराजगी देखी गई।

एमपी इंटर कॉलेज के अंश का राष्ट्रीय अंडर-14 वालीबॉल टीम में चयन

गोरखपुर: महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र अंश का चयन राष्ट्रीय स्तर की अंडर-14 वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह पांच से नौ जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में होने वाली इस प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक और डीआईओएस समेत कई शिक्षाविदों और खेल अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री कप खो-खो का खिताब प्रयागराज के नाम, फाइनल में गोरखपुर को दी मात

सहजनवां (गोरखपुर): सहजनवां में आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री कप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो का खिताब प्रयागराज ने जीत लिया है। शनिवार को हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने मेजबान गोरखपुर को चार अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में यूपी पुलिस की टीम ने गोरखपुर मंडल को पराजित कर चैंपियनशिप जीती।

नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट: सेंट एंड्रयूज क्लब ने एमपी फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया

गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर चल रही गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सेंट एंड्रयूज फुटबॉल क्लब ने एमपी फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर दिया। सेंट एंड्रयूज के लिए नीतीश और अमित ने एक-एक गोल किया, जबकि एमपी फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल उत्कर्ष ने दागा। मैच काफी रोमांचक रहा और अंत तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

पिपराइच छात्र हत्याकांड के बाद भड़का आक्रोश, आरोपियों के घर-दुकानों में तोड़फोड़, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

पिपराइच (गोरखपुर): छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या के बाद उपजे जन आक्रोश के चलते इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को आरोपियों के घरों और दुकानों पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। भीड़ के उग्र रूप को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस बल असहाय नजर आया, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। इस बड़ी लापरवाही के चलते एसएसपी ने हल्का प्रभारी सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों, दयानंद उर्फ छोटू और विनय, को हिरासत में ले लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी रोशन अभी भी फरार है।

एक गोली ने छीन ली सुधीर के परिवार की खुशियां, घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम

पिपराइच: कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में हुई छात्र सुधीर भारती की हत्या के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को जब 17 वर्षीय सुधीर का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार, हमलावरों ने कॉलेज परिसर में ही सुधीर को गोली मारी थी। पुलिस ने बताया है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।

पशु तस्कर जवाहिर यादव और उसके पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट, 11 गुर्गे भी नामजद

गोरखपुर: पिपराइच के छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड में शामिल कुख्यात पशु तस्कर जवाहिर यादव और उसके पूरे गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। खोराबार पुलिस ने जवाहिर समेत उसके 11 सक्रिय गुर्गों—कमलेश गौड़, बृजभूषण सिंह उर्फ मोनू बाबा, आनंद कुमार उर्फ मोहन, आशुतोष, राज निषाद उर्फ राजकुमार, संदीप सिंह, शुभम चौहान, अंकित गौर, गोविंद कुमार, विकास मिश्रा और अमित चौहान—पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई संगठित अपराध पर लगाम कसने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत चार गिरोहों के 28 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाया गया है।

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस को बिना बताए परिजनों ने रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार

गोरखपुर: बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार गांव में एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना और पोस्टमार्टम कराए ही रात में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मृतका, माधुरी, के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

कैंपियरगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से खलासी की मौत, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

कैंपियरगंज: थाना क्षेत्र के लोहरपुरवा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक खलासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लवकुश के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

खोराबार बाईपास पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, किशोर की मौत, चार घायल

जगदीशपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार 17 वर्षीय किशोर सिकंदर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक-युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस लाइंस में ठेका दिलाने के नाम पर 52 लाख की ठगी, पटना की कंपनी का निदेशक बना शिकार

गोरखपुर: पुलिस लाइंस में निर्माण कार्य का ठेका दिलाने का झांसा देकर एक गिरोह ने पटना स्थित निर्माण कंपनी के निदेशक से 52 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को गोरखपुर बुलाकर फर्जी प्रोजेक्ट साइट दिखाई और 36.57 करोड़ रुपये का उप-संविदा (सब-कॉन्ट्रैक्ट) दिलाने के नाम पर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साउथ कोरिया भेजने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगे, तीन साल बाद भी नहीं लौटाए पैसे

बड़हलगंज: विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। छपिया उमराव निवासी रविशंकर मौर्य ने दो सगे भाइयों पर अपने भाई को साउथ कोरिया भेजने के नाम पर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो उसका भाई विदेश गया और न ही आरोपियों ने पैसे वापस किए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फाइनेंस कंपनी में 7.37 लाख रुपये की जालसाजी, शाखा प्रबंधक और कैशियर पर केस दर्ज

सहजनवां: एक फाइनेंस कंपनी में ग्राहकों से वसूली गई लोन की किस्तों में 7.37 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के शाखा प्रबंधक और कैशियर ने मिलीभगत कर यह रकम हड़प ली, जिसमें प्रबंधक पर 5.74 लाख और कैशियर पर 1.62 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। मामला उजागर होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लॉज का 84 हजार रुपये किराया नहीं दिया, मांगने पर मालिक को दी जान से मारने की धमकी

गोरखपुर: शहर के एक लॉज में 71 दिनों तक ठहरने के बाद एक अतिथि बिना किराया चुकाए कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। लॉज मालिक के अनुसार, अतिथि अनुराग श्रीवास्तव पर 84,075 रुपये का किराया बकाया है। जब उन्होंने फोन पर किराए की मांग की तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। लॉज संचालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑटो में सफर कर रही महिला का जेवरात से भरा पर्स चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में ऑटो में यात्रा कर रही एक महिला का सोने के जेवरात से भरा पर्स चोरी हो गया। पीड़िता शारदा यादव का आरोप है कि ऑटो में साथ बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने बड़ी चालाकी से उसका पर्स चुरा लिया, जिसमें सोने का हार, चेन और अंगूठियां समेत कई कीमती सामान थे। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक