सिटी सेंटर

माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित होने वाले भव्य माघ मेला 2026 में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग के बीच माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी (05123/05124) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक सुगम और सस्ती यात्रा उपलब्ध कराएगी।

विज्ञापन

जनवरी और फरवरी के मुख्य स्नान पर्वों पर 24 दिनों तक संचालन

यह स्पेशल ट्रेन (05123) गोरखपुर से 01 जनवरी से 16 फरवरी 2026 के बीच कुल 24 निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। वापसी यात्रा में प्रयागराज रामबाग से यह गाड़ी 02 जनवरी से 17 फरवरी तक संचालित होगी। इस शेड्यूल को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे बड़े स्नान पर्वों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

रात 8:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर अलसुबह पहुंचाएगी प्रयागराज

गोरखपुर से यह ट्रेन रात 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी जंक्शन व बनारस होते हुए अगले दिन सुबह 05.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी सुबह 08.30 बजे प्रयागराज से रवाना होकर शाम 17.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस समय-सारणी से यात्रियों को संगम में सुबह के स्नान के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

16 कोच वाली इस ट्रेन में 14 अनारक्षित बोगियों की मिलेगी सुविधा

रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता को संभालने के लिए इस विशेष गाड़ी में कुल 16 कोच लगाने का फैसला किया है। इसमें 14 कोच सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के होंगे, जो पूरी तरह अनारक्षित रहेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा और सामान प्रबंधन के लिए 02 एसएलआर (SLR) कोच भी जोड़े गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक