गोरखपुर: जुबिली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग (जीएसपीएल) के दूसरे दिन शनिवार को सांसद रवि किशन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, एकता और समर्पण की दिशा देने का सशक्त माध्यम है।
विज्ञापन
पांच रोमांचक मुकाबलों में चुने गए ‘मैन ऑफ द मैच’ खिलाड़ी
लीग के दूसरे दिन मैदान पर कुल पांच कड़े मुकाबले देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट तकनीक का प्रदर्शन किया। सांसद रवि किशन ने इन सभी मैचों के ‘मैन ऑफ द मैच’ विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। सांसद ने दिन भर खिलाड़ियों के बीच रहकर उनके जोश की सराहना की।
विक्की कुकरेजा और आयोजन समिति ने किया भव्य स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजन समिति के विक्की कुकरेजा, अंजना राजपाल, नवीन बजाज और पुनीत सहित अन्य सदस्यों ने सांसद का माल्यार्पण कर और स्मृति-चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान समिति ने रवि किशन को लीग के सामाजिक सरोकारों और खेल प्रतिभाओं को मंच देने की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
महामंत्री देवा केसवानी के मार्गदर्शन में दिखी सामाजिक एकजुटता
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी की प्रभावी भूमिका और सतत समन्वय की विशेष चर्चा रही। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन केवल खेल तक सीमित न रहकर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बन गया। दर्शकों की भारी भीड़ ने जुबिली इंटर कॉलेज के वातावरण को रोमांच से भर दिया।


