गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां की डांट से नाराज होकर हाईस्कूल का एक छात्र घर छोड़कर भाग गया। हैरानी की बात यह है कि घर से भागते समय छात्र अपने साथ अलमारी में रखे लाखों रुपये की कीमत के सोने के बिस्किट भी ले गया। पुलिस की तत्परता से छात्र की लोकेशन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ट्रेस कर ली गई है और जल्द ही उसे सकुशल वापस लाने की तैयारी है।
विज्ञापन
घटना एम्स (AIIMS) थाना क्षेत्र के झरना टोला न्यू टीचर कॉलोनी की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 21 दिसंबर को 16 वर्षीय छात्र स्कूल से देर से घर लौटा था। जब मां ने देरी का कारण पूछा, तो छात्र ने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर मां ने उसे डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर शाम करीब 5 बजे वह घर से निकल गया। जाते समय वह घर की अलमारी में रखे 10-10 ग्राम के दो सोने के बिस्किट भी अपने साथ ले गया।
छात्र के पिता दुबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और वह घर का छोटा बेटा है। वह शहर के एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करता है। काफी देर तक जब बेटा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने रिश्तेदारों और रेलवे स्टेशन पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मां ने अपने बड़े बेटे के साथ थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस और जांच के आधार पर छात्र की लोकेशन सिलीगुड़ी में मिली है। पुलिस टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और बहुत जल्द छात्र को बरामद कर परिवार को सौंप दिया जाएगा।


