गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी (BA LLB) तृतीय वर्ष के छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक आनंद यादव का चयन नई दिल्ली में होने वाली प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है। आगामी 26 जनवरी को आनंद, नई दिल्ली के ऐतिहासिक ‘कर्तव्य पथ’ पर आयोजित होने वाली मुख्य परेड में कदमताल करते नजर आएंगे।
विज्ञापन
डीडीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि आनंद का चयन एक कठिन प्रक्रिया के बाद हुआ है। उन्होंने 5 से 14 नवंबर तक ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस (Pre-RD) शिविर में हिस्सा लिया था। वहां उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परेड के लिए चुना गया है।
परेड की अंतिम तैयारियों के लिए आनंद यादव 1 जनवरी से 31 जनवरी तक दिल्ली में रहेंगे। वहां आयोजित होने वाले विशेष शिविर में उन्हें परेड की बारीकियों के लिए फाइनल ट्रेनिंग दी जाएगी। योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद का चयन विद्यार्थियों की प्रतिभा, कड़े अनुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है। यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी एनएसएस और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।


