गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक 25 हजार रुपये के इनामी जालसाज और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले इनामी बदमाश रफी अंसारी को नोएडा से गिरफ्तार किया है, जबकि कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर श्याम बिहारी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
विज्ञापन
रामगढ़ताल थाने में दर्ज धोखाधड़ी के दो मामलों में फरार चल रहे रफी अंसारी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के छोटका सांखे गांव का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नोएडा में छिपा हुआ था।
पकड़ा गया आरोपी रफी अंसारी भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था और उनके कूटरचित (Forged) दस्तावेज तैयार कर उनसे मोटी रकम वसूलता था। साल 2024 में उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस की एक विशेष टीम ने सर्विलांस की मदद से उसे नोएडा से ट्रैक कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं, एक अन्य कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी श्याम बिहारी को गिरफ्तार किया है। शाहपुर बिछिया का निवासी श्याम बिहारी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ कोतवाली थाने में पूर्व से तीन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों गिरफ्तारियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मान रही है।


