गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ कुआवल कला गांव के रहने वाले 35 वर्षीय कारपेंटर विशाल यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह विशाल का शव घर से 500 मीटर दूर एक गेहूं के खेत में कीचड़ से सना हुआ मिला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने भीटी रावत चौराहे पर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
विज्ञापन
विशाल यादव मंगलवार रात करीब 9:30 बजे अपनी मां से 5 मिनट में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्हें किसी युवती का फोन आया था, जिसके बाद वह लापता हो गए। सुबह उनका शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर गांव के ही एक परिवार के तीन सदस्यों (युवती, उसके पिता और भाई) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
घटनास्थल के निरीक्षण से पता चला है कि विशाल ने हमलावरों से बचने के लिए काफी संघर्ष किया था। पुलिस को गेहूं के खेत में कई लोगों के पैरों के निशान और हाथापाई के साक्ष्य मिले हैं। मौके से एक लाल रंग का रूमाल और एक हवाई चप्पल भी बरामद हुई है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतक की जेब से उसका मोबाइल और बाइक की चाबी सुरक्षित मिली है, जिससे लूटपाट की संभावना खारिज होती है।
विशाल पेशे से कारपेंटर थे और मुंबई में रहते थे। वे 19 सितंबर को अपने पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव आए थे और दो दिन बाद वापस मुंबई लौटने वाले थे। फिलहाल, पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है ताकि हत्या की कड़ियों को पूरी तरह जोड़ा जा सके।


