लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की ताजा खबरें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, आयकर विभाग के छापे, राप्ती नदी में अवैध खनन पर एक्शन और स्वास्थ्य-शिक्षा की प्रमुख सुर्खियां।

विज्ञापन

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों पर मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

गोरखपुर : जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे विदेश भेजने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीड़ितों का पैसा धोखेबाजों से वापस कराया जाए।

मुख्यमंत्री के काफिले में सुरक्षा चूक के बाद नगर प्रशासन ने सुपरवाइजर को किया निलंबित

गोरखपुर : गोरखनाथ ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर चूक सामने आई, जब एक गाय अचानक सुरक्षा घेरे में घुस गई। इस घटना के बाद नगर प्रशासन ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए सुपरवाइजर अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है। यह घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि पंद्रह दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में सेंध लगी है।


छह बड़े कारोबारी समूहों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 500 करोड़ की कर चोरी का संदेह

गोरखपुर : आयकर विभाग ने गोरखपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापा मारा। विभाग को इन समूहों द्वारा लगभग पाँच सौ करोड़ रुपये की कर चोरी का संदेह है। पांच दिनों तक चली इस कार्रवाई में एक करोड़ रुपये नकद, पंद्रह बैंक लॉकरों से दस करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात और विदेशों में स्थित संपत्तियों से संबंधित कागजात सहित पंद्रह हजार से अधिक पन्नों के दस्तावेज जब्त किए गए।

राप्ती नदी के किनारे अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, बारह डंपर और दो पोकलेन मशीनें जब्त

कैंपियरगंज : तहसील क्षेत्र के जसवल-तुर्कवलिया में खनन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राप्ती नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन में शामिल बारह डंपर और दो पोकलेन मशीनें जब्त कर लीं। यह कार्रवाई तब हुई जब खनन में लगे एक डंपर की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस अवैध खनन से राप्ती नदी का मार्ग बदल रहा है और जैव विविधता को गंभीर नुकसान हो रहा है।

उर्वरक की कालाबाजारी पर शिकंजा, दो दुकानों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सहजनवां : यूरिया की कालाबाजारी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने सहजनवां और भटहट क्षेत्र की उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान स्टॉक में अनियमितताएं पाए जाने और निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचने के आरोप में दो दुकान संचालकों, मां लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी और निषाद खाद भंडार, के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोहरे के कारण गोरखपुर हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित, कई उड़ानें हुई विलंबित

गोरखपुर : खराब मौसम के कारण शनिवार को गोरखपुर हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली और कोलकाता से आने-जाने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से उड़ीं, जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

शीतलहर के बीच खिली धूप ने गोरखपुर वासियों को दी राहत, कोहरा कम होने के आसार

गोरखपुर : गोरखपुर में कई दिनों से जारी शीतलहर के बाद शनिवार को धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली, जिससे अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बाईस दिसंबर से कोहरे में कमी आ सकती है, हालांकि शीतलहर जारी रहने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ने से मटर और गोभी की कीमतों में आई भारी गिरावट

गोरखपुर : महेवा मंडी में मटर, गोभी, पालक और बथुआ जैसी मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ने से उनकी कीमतों में कमी आई है। आपूर्ति में वृद्धि के कारण अब फुटकर बाजार में मटर और गोभी पच्चीस से तीस रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली है।

पीपीगंज टोल प्लाजा पर वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप

पीपीगंज : घने कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर स्थित पीपीगंज टोल प्लाजा पर एक सराहनीय पहल की गई। टोल से गुजरने वाले वाहनों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए और चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

क्रिसमस की तैयारी: शाहपुर की महिलाएं बना रही हैं आकर्षक सेंटा क्लॉज होममेड चॉकलेट

शाहपुर : क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए शाहपुर की एक महिला आयुषी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सेंटा क्लॉज के आकार की होममेड चॉकलेट बनाने का व्यवसाय शुरू किया है। उनकी रचनात्मकता को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उन्हें अब तक सौ से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं।

विश्व साड़ी दिवस पर युवतियों में इंडो-वेस्टर्न और जरकन सेट साड़ियों का दिखा जबरदस्त क्रेज

गोरखपुर : विश्व साड़ी दिवस के अवसर पर यह बात सामने आई है कि आधुनिक दौर में साड़ी के फैशन में भी बड़ा बदलाव आया है। पारंपरिक साड़ियों के अलावा, युवतियों में अब इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन और जरकन सेट वाली साड़ियों का चलन तेजी से बढ़ा है। इन नई डिजाइन की साड़ियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए व्यापारी इन्हें दक्षिण भारत और दिल्ली से मंगवा रहे हैं।


गीडा द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में सहजनवां के किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

सहजनवां : तहसील क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के किसानों ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि इस अधिग्रहण से लगभग दो सौ मकान और एक विद्यालय प्रभावित होंगे, जिससे वे बेघर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से अधिग्रहण प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की है।

सिक्स लेन फ्लाईओवर निर्माण में बिना नोटिस भूमि अधिग्रहण का आरोप

गोरखपुर : कांग्रेस नेता जयराम प्रसाद ने सिक्स लेन फ्लाईओवर निर्माण परियोजना में प्रशासन पर बिना किसी पूर्व सूचना और उचित मुआवजे के भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य आगे बढ़ाने से पहले प्रभावित परिवारों को न्यायसंगत मुआवजा दिया जाए।

गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में बोले मधुर भंडारकर- सफलता के लिए आत्मविश्वास है सबसे जरूरी

गोरखपुर : गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में सपनों को पूरा करने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्में सत्तर प्रतिशत वास्तविकता पर आधारित होती हैं।

बुद्ध से कबीर तक यात्रा: समानता और न्याय के लिए महापुरुषों के विचारों पर चलने का आह्वान

गोरखपुर : ‘बुद्ध से कबीर तक’ यात्रा के अंतर्गत आयोजित एक संगोष्ठी में वक्ताओं ने समाज में समानता, न्याय और विचार स्वतंत्रता स्थापित करने के लिए बुद्ध और कबीर की वैचारिक परंपरा पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के विचार आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक हैं।


राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन ‘हैकस्टॉर्म-2025’ में केआईपीएम की टीम ‘जीरो वन’ ने मारी बाजी

गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन ‘हैकस्टॉर्म-दो हजार पच्चीस’ में केआईपीएम की टीम ‘जीरो वन’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमएमएमयूटी की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता टीम को पच्चीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

मदरसा परीक्षा 2026 के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी की संशोधित समय-सारिणी

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षा वर्ष-दो हजार छब्बीस के लिए ऑनलाइन आवेदन की संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं। नई समय-सारिणी के अनुसार, परीक्षा शुल्क चौबीस दिसंबर तक जमा किया जा सकता है, जबकि आवेदन पत्र छब्बीस दिसंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।


गर्भावस्था में संक्रमण के कारण बढ़ रहे प्री-मैच्योर डिलीवरी के मामले: एम्स का ताजा अध्ययन

गोरखपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एक अध्ययन के अनुसार, महिलाओं में होने वाले संक्रमण, विशेषकर यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन, समय से पहले प्रसव के मामलों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण बन रहे हैं। एम्स में होने वाले लगभग बीस प्रतिशत प्रसव सैंतीस सप्ताह से पहले हो रहे हैं, जिससे नवजात शिशुओं में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर: जिला अस्पताल में अब निशुल्क मिलेगी जीवन रक्षक दवा

गोरखपुर : जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। कार्डियक अटैक के इलाज में उपयोग होने वाली जीवन रक्षक दवा ‘टेनेटिकम फ्लेज’ अब अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है। बाजार में इस दवा की कीमत चालीस हजार रुपये तक है। डॉक्टरों के अनुसार, यह दवा अटैक के शुरुआती छह घंटों के भीतर दिए जाने पर अत्यंत प्रभावी होती है।


हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को मिलेगा प्रतिष्ठित ‘रेलमंत्री राजभाषा ट्रॉफी’ पुरस्कार

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे को वर्ष दो हजार चौबीस के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा द्वितीय पुरस्कार ‘रेलमंत्री राजभाषा ट्रॉफी’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी मंडल को ‘आदर्श मंडल’ के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार समारोह छब्बीस दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा।


इंटर क्रिकेट क्लब लीग: वी राज एकेडमी ने बीएमटी क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से दी शिकस्त

गोरखपुर : इंटर क्रिकेट क्लब लीग के एक रोमांचक मैच में वी राज एकेडमी ने बीएमटी क्रिकेट एकेडमी बी को बानवे रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। वी राज एकेडमी के गेंदबाज रवि प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र आठ रन देकर पांच विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।


समाधान दिवस में महिला ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

कैंपियरगंज : तहसील में आयोजित एक समाधान दिवस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर महिला को रोका। इस घटना से तहसील परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही।

अंगूठे का क्लोन बनाकर दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट

गोरखपुर : पुलिस ने अंगूठे का क्लोन बनाकर फर्जी डिग्री, अंकपत्र और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने वाले पांच जालसाजों के एक संगठित गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरोह का सरगना इमरान खान है। पुलिस अब उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

जमीन के नाम पर डॉक्टर से 71 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

गुलरिहा : गुलरिहा पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दुर्गेश त्रिपाठी से जमीन के नाम पर इकहत्तर लाख बीस हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो व्यक्तियों, मनोज यादव और अजय यादव, को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर डॉक्टर के साथ यह ठगी की थी।

विशाल सिंह हत्याकांड के आरोपी जमानत पर बाहर आकर बना रहे रील, पीड़ित परिवार में दहशत

गोरखपुर : छात्रनेता विशाल सिंह हत्याकांड में जमानत पर जेल से छूटे आरोपी सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर दबंगई दिखा रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार और गवाह दहशत में हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर रील बनाकर खुद को प्रभावशाली दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले का एक मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

महिला को आग के हवाले करने वाली अभियुक्ता को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा

कैंपियरगंज : अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में अभियुक्ता सरस्वती को दोषी पाते हुए दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्ता ने पेट्रोल डालकर गीता देवी नामक महिला को आग लगा दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

मंदिर में विवाह के बाद अब पत्नी पर जाति बदलने का दबाव, पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज

चिलुआताल : चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति मुकेश यादव और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि मंदिर में शादी करने के बाद अब उसे जाति बदलने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

फर्जी दस्तावेजों के जरिए दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत

गगहा : गगहा थाना क्षेत्र के एक युवक पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में विनोद सिंह नामक एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।

तालाब में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, चंदौली गांव में पसरा सन्नाटा

गोला : गोला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में एक हृदय विदारक घटना में तीन वर्षीय बालक आरव की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। यह हादसा तब हुआ जब आरव खेत में सिंचाई कर रहे अपने पिता के पास जा रहा था और रास्ते में पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया।

चालक को झपकी आने से पलटा बालू लदा ट्रेलर, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान

गोरखपुर : गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर महावीर छपरा चौराहे के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब मोरंग-बालू से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि चालक समेत ट्रेलर में सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक