लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की ताजा खबरें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक, रामगढ़ताल का विकास, आयकर विभाग की छापेमारी, अपराध और खेल जगत की प्रमुख सुर्खियां विस्तार से पढ़ें।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के दिए कड़े निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गोरखनाथ मंदिर में नए साल के दिन उमड़ने वाली भीड़ को आगामी खिचड़ी मेले के लिए एक अभ्यास के रूप में देखें। एक समीक्षा बैठक में उन्होंने मेले के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने, रामगढ़ताल पर भीड़ प्रबंधन करने, विकास परियोजनाओं में तेजी लाने और शीतलहर से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- सपा के समय अपराध का केंद्र रहा रामगढ़ताल आज पर्यटन का गौरव है

गोरखपुर: एक ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल, जो समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अपराध का केंद्र हुआ करता था, आज गोरखपुर के विकास का प्रतीक और एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है। उन्होंने शहर के समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए चालू हो चुके खाद कारखाने, नए एम्स और बेहतर सड़क संपर्क जैसी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।


बाढ़ नियंत्रण के लिए गोरखपुर में स्थापित होगा देश का पहला ‘रिवर सेल’, केंद्र सरकार देगी 90 प्रतिशत बजट

गोरखपुर: गोरखपुर में देश का पहला ‘रिवर सेल’ स्थापित किया जाएगा, जिसे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इस पहल का उद्देश्य बाढ़-प्रतिरोधी विकास मॉडल बनाना और नदियों का संरक्षण करना है। इस परियोजना की लागत का नब्बे प्रतिशत केंद्र सरकार और दस प्रतिशत नगर निगम वहन करेगा।

दिग्विजयनगर वार्ड की छह सड़कों के कायाकल्प के लिए पचास लाख रुपये स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

गोरखपुर: गोरखपुर नगर निगम जल्द ही दिग्विजयनगर वार्ड में लगभग पचास लाख रुपये की लागत से छह सड़कों के सुधार और निर्माण का कार्य शुरू करेगा। स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर स्वीकृत इस परियोजना से स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

गोरखपुर में नए साल के जश्न को लेकर उत्साह, रामगढ़ताल क्रूज और होटलों में बुकिंग हुई तेज

गोरखपुर: गोरखपुर में नए साल के जश्न को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। रामगढ़ताल पर चलने वाले क्रूज की एक सौ में से पैंतालीस सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं, जहाँ कपल के लिए तीन हजार, महिला के लिए पंद्रह सौ और पुरुष के लिए अठारह सौ रुपये में बुकिंग हो रही है। इसके अलावा, फॉरेस्ट क्लब और शहर के अन्य होटलों में भी नए साल के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक एआई लैब, अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब स्थापित की जाएगी। इस लैब का वित्तपोषण प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत स्वीकृत एक सौ करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा। इस प्रयोगशाला में सात से ग्यारह जीपीयू-आधारित वर्कस्टेशन होंगे, जिनका उद्देश्य विश्वविद्यालय में अनुसंधान और पहले से चल रहे एआई पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देना है।


टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

गोरखपुर: टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर देश के लगभग पच्चीस लाख शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की। फेडरेशन के संरक्षक और सांसद जगदंबिका पाल और अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने शिक्षकों का पक्ष रखा। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है।

बलिदान दिवस पर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को किया गया याद, जिला कारागार में दी गई श्रद्धांजलि

गोरखपुर: स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर जिला कारागार में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अधिकारियों ने कहा कि बिस्मिल का जीवन देशभक्ति, त्याग और साहस की मिसाल है और उनका बलिदान हमें कर्तव्य और अनुशासन का बोध कराता है।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर अर्पित की भावांजलि

गोरखपुर: पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर गुरुकृपा संस्थान सहित कई संगठनों ने जिला कारागार में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने कहा कि काकोरी कांड केवल एक डकैती नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति का बिगुल था।


कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अठारह शिक्षकों को मिली नियुक्ति, बीएसए ने सौंपे पत्र

गोरखपुर: गोरखपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक के लिए स्वीकृत सत्ताईस पदों में से अठारह पदों पर शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी और जिला समन्वयक पंकज सिंह उपस्थित थे। अधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों से बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण प्रदान करने का आह्वान किया।

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में गोरखपुर के सिद्धार्थ प्रसाद ने हासिल की 50वीं रैंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन

गोरखपुर: गोरखपुर के कौड़ीराम क्षेत्र के निवासी सिद्धार्थ प्रसाद ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पचासवीं रैंक हासिल की है। आईआईटी पटना से अपनी शिक्षा पूरी करने वाले सिद्धार्थ वर्तमान में गोरखपुर हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं।


स्वास्थ्य विभाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का शुभारंभ, चिकित्सक अब वर्चुअली जुड़ सकेंगे अदालती कार्यवाही से

गोरखपुर: जिला जज राज कुमार सिंह ने सीएमओ के नए भवन में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का उद्घाटन किया। इस सुविधा से चिकित्सा अधिकारी अब अदालत की कार्यवाही में वस्तुतः शामिल हो सकेंगे। इससे उनका कीमती समय बचेगा, जिसे वे मरीजों की देखभाल में बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं, और उन्हें अब अस्पताल या ओपीडी छोड़कर न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा।

जिला अस्पताल में कड़ाके की ठंड का कहर, एक कंबल के सहारे रात गुजारने को मजबूर हैं मरीज

गोरखपुर: गोरखपुर के जिला अस्पताल में कड़ाके की ठंड के बीच मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अस्पताल द्वारा प्रदान किया गया एक कंबल ठंड से बचाने के लिए अपर्याप्त साबित हो रहा है, जिसके कारण मरीजों को घर से अतिरिक्त कंबल मंगाने पड़ रहे हैं। हालांकि, अस्पताल प्रशासन का दावा है कि उनके पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।

शीतलहर के चलते अस्पतालों में बढ़ी बीमारियां, ओपीडी में सांस और हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा

गोरखपुर: कड़ाके की ठंड के कारण गोरखपुर के अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार, अस्थमा और हृदय संबंधी समस्याओं वाले मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पिपराइच में सील होने के बावजूद खुला मिला निजी अस्पताल, जांच के घेरे में लापरवाही

पिपराइच: पिपराइच में एक निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब, जिसे पहले सील कर दिया गया था, बाहर से खुला पाया गया, जिससे प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि परिसर में एक पालतू बिल्ली के होने के कारण दरवाजा खुला रखा गया था, जबकि सीएचसी अधीक्षक ने दावा किया कि अंदर के कमरे अभी भी सील हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।


रेल यात्रियों के लिए सुविधा: चौबीस दिसंबर को चलेगी आजमगढ़-अजमेर वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक फेरे के लिए 05105/05106 आजमगढ़-अजमेर-आजमगढ़ वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05105 चौबीस दिसंबर को आजमगढ़ से रवाना होगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 05106 छब्बीस दिसंबर को अजमेर से चलेगी।

सिद्धार्थनगर में बड़ी लापरवाही: खुला रेलवे फाटक पार कर गई ट्रेन, टला बड़ा हादसा

सिद्धार्थनगर: गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर एक बड़ा हादसा टल गया जब 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल ट्रेन एक खुले रेलवे फाटक से गुजर गई। ट्रेन चालक की सूझबूझ से उसने ट्रेन को रोक दिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। गेटमैन की कथित लापरवाही की जांच के लिए पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

कौड़ीराम चौराहे पर सड़क के गड्ढे के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, घंटों बाधित रहा यातायात

कौड़ीराम: कौड़ीराम चौराहे पर भूसी से लदा एक डीसीएम ट्रक सड़क के गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया।

खराब मौसम और कोहरे ने रोकी विमानों की उड़ानें, दिल्ली-मुंबई और कोलकाता की फ्लाइटें हुई लेट

गोरखपुर: खराब मौसम के कारण शुक्रवार को गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के लिए कई उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्पाइसजेट और इंडिगो की कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट रहीं, जिससे हवाई यात्रा प्रभावित हुई।

भीषण ठंड और कोहरे की मार: गोरखपुर में ट्रेनें और बसें लेट, रात्रिकालीन बसों की संख्या में कटौती

गोरखपुर: भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण गोरखपुर में ट्रेनों और बसों के संचालन में हो रही देरी से यात्री परेशान हैं। स्टेशनों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोगों को ठिठुरना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए परिवहन निगम ने शनिवार से लंबी दूरी की रात्रिकालीन बसों की संख्या कम करने का निर्णय लिया है।


डीडीयू की बैडमिंटन टीम ने खेलो इंडिया और अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम ने ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स दो हजार छब्बीस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को तीन-शून्य के स्कोर से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने जनवरी में आंध्र प्रदेश के गुंटुर में होने वाली अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

संतोष ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की फुटबॉल टीम में गोरखपुर मंडल के तीन खिलाड़ियों का चयन

गोरखपुर: गोरखपुर मंडल के तीन फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में गोरखपुर के मोहम्मद अनस और कुशीनगर के सोहेल खान और मुकेश गुप्ता शामिल हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इंटर क्लब क्रिकेट लीग: केसीए ब्लू ने अचीवर्स-ग्यारह बी को दस रनों से हराकर दर्ज की जीत

गोरखपुर: इंटर क्लब क्रिकेट लीग बी डिवीजन के एक रोमांचक मुकाबले में केसीए ब्लू ने अचीवर्स-ग्यारह बी को दस रनों से हरा दिया। केसीए ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ इकसठ रन बनाए, जिसके जवाब में अचीवर्स-ग्यारह बी की टीम एक सौ इक्यावन रन पर सिमट गई। अंश यादव को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी ने एएनसीएबी को चार विकेट से हराया।


आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: छापेमारी में 4 करोड़ के जेवर और एक करोड़ नकद बरामद

गोरखपुर: गोरखपुर और कुशीनगर के पाँच बड़े कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच चौथे दिन भी जारी रही, जिसमें एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है। अब तक की कार्रवाई में चार करोड़ रुपये से अधिक के गहने, लगभग एक करोड़ रुपये नकद और अठारह संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जांच में रियल एस्टेट और शराब कारोबार में काले धन के निवेश के सबूत मिले हैं।

ममता हत्याकांड में प्रेमी ने ही की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को भेजा जेल

गोरखपुर: गोरखपुर निवासी ममता की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि ममता का प्रेमी संदीप यादव, जिसने पहले अपने माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया था, घटना के समय मौजूद था और हत्या में शामिल था। ममता पर कुल्हाड़ी से पंद्रह बार वार किया गया था। पुलिस ने संदीप और उसकी चार बहनों को जेल भेज दिया है, जबकि उसके माता-पिता फरार हैं।

दुबई में मजदूर की मौत के 21 दिन बाद गांव पहुंचा शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गोरखपुर: दुबई में काम करने वाले इकतालीस वर्षीय मजदूर सोनू का शव उनकी मृत्यु के इक्कीस दिन बाद उनके गांव पहुंचा। आधिकारिक रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है, लेकिन परिवार ने तस्वीरों के आधार पर हत्या की आशंका जताई है। सोनू की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक का माहौल है।

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त पूर्व वायुसेना कर्मी ने पुलिस की तत्परता को दिया अपनी जान का श्रेय

गोरखपुर: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए गए सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी अशोक जायसवाल ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से ही उनकी जान बच सकी। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, क्योंकि अपहरण की साजिश उनके ही किराएदार ने रची थी, जिस पर उनका पाँच लाख रुपये का बकाया था।

अंबाला कोर्ट फायरिंग मामले के दो इनामी अपराधी गोरखपुर कचहरी से गिरफ्तार

गोरखपुर: हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर के पास हुई गोलीबारी की घटना में वांछित दो सगे भाइयों, शुभम और शिवा को गोरखपुर कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था। अंबाला पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की।

खजनी में किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

खजनी: खजनी थाना क्षेत्र के उनवल में अड़तीस वर्षीय राजकुमार का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। राजकुमार शराब का आदी था, जिसके कारण वह अपनी खेती और पुश्तैनी मकान बेच चुका था। तीन दिन पहले पत्नी से हुए विवाद के बाद वह अकेला रह रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक