मुंबई: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 17 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई है। ‘इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन’ (IBJA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध सोने (999 प्योरिटी) की कीमत ₹1,32,710 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹2,00,750 प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है।
ग्लोबल मार्केट में हो रहे बदलावों और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में यह उछाल देखा जा रहा है। रिटेल बिक्री के लिए जारी इन दरों में 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्जेस शामिल नहीं हैं, जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को आभूषण खरीदते समय अंतिम बिल पर अधिक भुगतान करना होगा।
ज्वैलरी बाजार में शुद्धता के आधार पर कीमतों में अंतर देखा गया है। आज 22 कैरेट सोने (जिसका उपयोग आमतौर पर आभूषण बनाने में होता है) की रिटेल कीमत ₹12,953 प्रति ग्राम यानी ₹1,29,530 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसके अलावा 20 कैरेट सोने का भाव ₹11,812 प्रति ग्राम और 18 कैरेट का भाव ₹10,750 प्रति ग्राम रहा। सबसे कम शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने की कीमत आज ₹8,560 प्रति ग्राम तय की गई है।