UPSSSC Lekhpal Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर प्रदान करते हुए लेखपाल मुख्य परीक्षा-2025 का आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को जारी विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025 के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
लेखपाल के इन पदों पर चयन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। शासन द्वारा रिक्तियों के विवरण और चयन प्रक्रिया की विस्तृत गाइडलाइंस विज्ञापन में स्पष्ट कर दी गई हैं।
28 जनवरी तक जमा होगा आवेदन शुल्क और फॉर्म
UPSSSC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन सबमिट करने की इस समय सीमा के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें।
4 फरवरी तक मिलेगा आवेदन में संशोधन का मौका
इस भर्ती प्रक्रिया की एक मुख्य विशेषता यह है कि यदि अभ्यर्थियों से आवेदन भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है, तो उन्हें सुधार के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2026 तय की गई है। विज्ञापन के अनुसार, केवल वे ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे जिन्होंने आयोग की PET-2025 परीक्षा में भाग लिया है और जिनके पास वैध स्कोरकार्ड मौजूद है।


