सिटी सेंटर

गोलघर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से हुआ लाखों का नुकसान

गोलघर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से हुआ लाखों का नुकसान

गोरखपुर: शहर के सबसे व्यस्त व्यावसायिक केंद्र गोलघर बाजार में सोमवार दोपहर एक बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां स्थित ‘बेबी लैंड’ कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये के कपड़े का स्टॉक जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

विज्ञापन

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाजार में मची भगदड़

दोपहर करीब 2:30 बजे बेबी लैंड दुकान से घना धुआँ निकलना शुरू हुआ और इसके तुरंत बाद आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग लगने से दुकान के अंदर रखे कपड़े के स्टॉक में तेजी से आग फैल गई। दुकान के कर्मचारी और अंदर मौजूद ग्राहक अपनी जान बचाकर तुरंत बाहर की ओर भागे। आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं। आग की खबर फैलते ही फुटपाथ तक सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने रूट किया डायवर्ट, भीड़ को नियंत्रित करने में संघर्ष

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग लगाई और भीड़ को पीछे धकेला, जिसके कारण कुछ लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने तत्काल रूट डायवर्जन किया ताकि दमकल गाड़ियों को काम करने में आसानी हो। आग की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर भी मौके पर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

नुकसान का आकलन जारी, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को करीब डेढ़ घंटे तक लगातार पानी डालना पड़ा। आग इतनी भीषण थी कि शोरूम के रैक पर रखे कपड़े पल भर में जलकर खाक हो गए और पूरा इलाका धुएं से भर गया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत यह रही कि आग आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं फैल पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक