सिटी सेंटर

गोरखपुर-लखनऊ के सफर में बचेगा 2 घंटा, कल से शुरू होगी लिंक एक्सप्रेस वे नॉनस्टॉप बस

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

गोरखपुर: परिवहन निगम (रोडवेज) गोरखपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के रास्ते पर नॉनस्टॉप बस सेवा सोमवार से शुरू हो जाएगी। इस नई सेवा से गोरखपुर से लखनऊ तक के सफर में लगने वाले समय में लगभग दो घंटे की बचत होगी। अब यात्री अधिकतम सात घंटे की बजाय सिर्फ पांच घंटे में ही लखनऊ (आलमबाग) तक की यात्रा पूरी कर सकेंगे। हालांकि, एक्सप्रेस वे के रास्ते में 40 किमी की अतिरिक्त दूरी होने के कारण यात्रियों को सामान्य से 42 रुपये अधिक किराया देना होगा। परिवहन निगम ने इस बस सेवा को शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विज्ञापन

नई साधारण बस होगी, रास्ते में कोई ठहराव नहीं

परिवहन निगम की इस नई लिंक एक्सप्रेस सेवा में रोडवेज की नई साधारण बस चलाई जाएगी। यह बस गोरखपुर से रवाना होकर सीधे लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर जाकर रुकेगी। यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी कि बस रास्ते में कोई ठहराव नहीं लेगी, जिससे यात्रा कम समय में पूरी हो सकेगी। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चन्द्र ने बताया कि यूपी 78 केटी 1244 नंबर की बस इस रूट पर चलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यात्रियों का रुझान और मांग बढ़ती है, तो लिंक एक्सप्रेस वे के रास्ते पर और भी साधारण तथा एसी बसें संचालित की जाएंगी।

सुबह 8 बजे चलेगी बस, वापसी शाम 5 बजे

गोरखपुर डिपो ने नई नॉनस्टॉप बस सेवा के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है। यह बस सेवा गोरखपुर स्टेशन से सुबह ठीक आठ बजे रवाना होगी और दोपहर बाद एक बजे लखनऊ आलमबाग पहुंचेगी। वापसी में, यह बस लखनऊ से शाम पांच बजे चलकर रात नौ बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को लखनऊ तक की यात्रा के लिए एक तेज और सुविधाजनक विकल्प भी मिल जाएगा।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक