लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर में पशु तस्करी की समस्या, छठ के बाद विशेष ट्रेनें, जीडीए की नई परियोजना, डीडीयू में सीएम योगी का कार्यक्रम, और अन्य ब्रेकिंग न्यूज़! आज की सभी प्रमुख खबरें, संक्षिप्त और सटीक सारांश के साथ पढ़ें।


🚂 छठ के बाद यात्रियों के लिए 14 विशेष पूजा ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर): छठ पर्व के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एनईआर ने 30 अक्टूबर को 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से 11 ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी, जो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों के यात्रियों को राहत देंगी।

🚧 टूटे डिवाइडर से सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

पिपराइच क्षेत्र: गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर कंचनपुर बाजार के पास एक सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली टूटे डिवाइडर के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। लगभग आठ टन सरिया सड़क पर बिखर गया, हालांकि चालक सुरक्षित है। स्थानीय लोगों ने डिवाइडर की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

🛶 गोर्रा नदी नाव हादसे के आरोपी नाविक और सहयोगी गिरफ्तार

झंगहा पुलिस: गोर्रा नदी नाव हादसे के मुख्य आरोपी नाविक रामदुलारे निषाद और उसके सहयोगी दुर्गेश साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तेज गति से नाव चलाने के कारण यह हादसा हुआ था, जिसमें किशोर कृष्ण चतुर्वेदी की डूबकर मौत हो गई थी।

💔 किशोरी से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी आकाश गिरफ्तार

गुलरिहा थाना पुलिस: नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी आकाश को सरैया बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। 16 अक्टूबर को आकाश ने अपने साथी करन (जो पहले ही गिरफ्तार है) के साथ मिलकर किशोरी को आम के बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया था।

🚨 दरोगा पर जमीन कब्जाने में मिलीभगत का आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत

सहजनवां थाना क्षेत्र: टड़वा खुर्द निवासी रविंद्र कुमार पांडेय ने एक दरोगा पर आधी रात को घर में घुसकर उन्हें और उनके बेटे को हिरासत में लेने और विपक्षियों को उनकी जमीन पर कब्जा करने में मदद करने का आरोप लगाया है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सीओ गीडा से जांच कराने का आश्वासन दिया है।

😠 नंदानगर में पशु चोरी के प्रयास में अंतर-जनपदीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

नंदानगर: 26 अक्टूबर को पवन विहार कॉलोनी में हुए पशु चोरी के प्रयास का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह नामजद सहित नौ लोगों पर केस दर्ज कर दो आरोपियों, रामभजन यादव और राजवीर यादव, को गिरफ्तार किया है।

🍎 केमिकल युक्त फलों से बढ़ रहे पेट के मरीज

जिला अस्पताल: दिवाली और छठ के दौरान बाजार में बिके मोम लगे सेब और केमिकल से पके केले के कारण अस्पतालों में पेट दर्द, अपच और गैस्ट्रिक के मरीज बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह केमिकल युक्त मोम यकृत, एलर्जी और सांस संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।

🍟 रंगे आलू में हानिकारक केमिकल की पुष्टि, दो ट्रक आलू नष्ट होंगे

महेवा सब्जी मंडी: महेवा में पकड़े गए दो ट्रक रंगे लाल आलू की जांच में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक केमिकल ‘आयरन ऑक्साइड’ की पुष्टि हुई है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जब्त किए गए आलू को असुरक्षित घोषित कर नष्ट कराया जाएगा।

🏰 मुख्यमंत्री योगी 1 नवंबर को डीडीयू के दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 नवंबर को डीडीयू के ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे और योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के लगभग 1600 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

🚂 त्योहारी सीजन के बाद ट्रेनों में भारी भीड़, यात्री परेशान

गोरखपुर रेलवे स्टेशन: दिवाली और छठ के बाद दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ने के लिए लंबी कतारें लगीं। स्टेशन पर लिफ्ट खराब होने से भी यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।

💀 रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

चौरीचौरा थाना क्षेत्र: डुमरी खुर्द गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे 22 वर्षीय युवक रामबाबू का शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के कारण परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

🤝 नाव हादसे के मृतक परिवार को ₹4 लाख और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

गोरखपुर: अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से मुलाकात कर गोर्रा नाव हादसे के मृतक कृष्ण चतुर्वेदी के परिवार के लिए आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

🏘️ नए वार्डों में विकास के बाद ही टैक्स वसूली की मांग

नगर निगम: नगर निगम में हाल ही में शामिल हुए 10 नए वार्डों के निवासियों ने मांग की है कि संपत्ति कर वसूलने से पहले सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

⚽ गोरखपुर फुटबॉल लीग में गौतम स्पोर्टिंग और केपीएस क्लब जीते

सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय: गोरखपुर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के छठवें दिन गौतम स्पोर्टिंग क्लब ने एमपी इंटर कॉलेज को 1-0 से और केपीएस फुटबॉल क्लब खोराबार ने चरगांवा फुटबॉल क्लब को 6-0 से हराया।

🏨 ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात

गोरखपुर: माल्हनपार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गीता देवी नामक महिला की मौत पर परिजनों के हंगामे के चलते अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक जांच के लिए नहीं पहुंची है।

🎓 डीडीयू में अगले सत्र से चार वर्षीय एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम होगा शुरू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू): डीडीयू में सत्र 2026-27 से चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (आईटीईपी) शुरू होगा। इससे छात्रों के दो साल बचेंगे।

🛵 सड़क हादसों में गल्ला व्यापारी और वृद्ध महिला की मौत

गोरखपुर: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सरदारनगर थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी दीपक गुप्ता और सहजनवां में प्रभावती देवी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

🤒 बदलते मौसम से बढ़ी मौसमी बीमारियां

एम्स और जिला अस्पताल: मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी-खांसी और फ्लू जैसी बीमारियां बढ़ गई हैं। एम्स और जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज इन समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं।

🚗 कैंपियरगंज में पार्किंग विवाद पर युवक की पिटाई

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र: मीनागंज रामचौरा में कार पार्किंग के विवाद में आठ लोगों ने राजकुमार नामक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

💻 जमीन रजिस्ट्री का रिकॉर्ड अब जांच एजेंसियों को होगा ऑनलाइन उपलब्ध

निबंधन कार्यालय: जमीन रजिस्ट्री से जुड़े सभी रिकॉर्ड अब सेंट्रल सर्वर पर अपलोड किए जा रहे हैं। इससे आयकर विभाग और ईडी जैसी जांच एजेंसियां ऑनलाइन ही किसी भी संपत्ति का विवरण प्राप्त कर सकेंगी और बेनामी संपत्ति की जांच में तेजी आएगी।

🗳️ मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

गोरखपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्य में सहयोग के लिए राजनीतिक दलों से बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया है।

💸 फेसबुक पर दोस्ती कर निवेश के नाम पर ₹11 लाख की ठगी

कैंट: कैंट निवासी राजेश सिंह साइबर ठगी का शिकार हुए, जिसमें उनसे ₹11.15 लाख ठगे गए। एक महिला ने खुद को लंदन निवासी बताकर निवेश का लालच दिया। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।

🤕 दुष्कर्म पीड़िता आठ वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक, बयान दर्ज नहीं

रामगढ़ताल: रामगढ़ताल इलाके में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता की हालत अब भी नाजुक है, जिसके कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई है। आरोपी 15 वर्षीय चचेरे भाई को पहले ही बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

🏗️ जीडीए की कुश्मी एन्क्लेव परियोजना के लिए पंजीकरण 17 नवंबर तक

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए): गोरखनाथ क्षेत्र में प्रस्तावित ‘कुश्मी एन्क्लेव’ आवासीय परियोजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 नवंबर तक जारी है। इस परियोजना में ₹57 लाख से लेकर ₹1 करोड़ से अधिक कीमत के 286 फ्लैट बनाए जाएंगे।

🚚 सहजनवां में स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में एक की मौत

सहजनवां थाना क्षेत्र: गीडा सेक्टर-26 में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सवार 32 वर्षीय हरिकेश सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

👮 अकटहवा पुल गैंगवार: 6 आरोपी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर पीपीगंज लाइनहाजिर

पीपीगंज: अकटहवा पुल गैंगवार मामले में पीपीगंज और पनियरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 बाल अपचारी शामिल हैं। लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने इंस्पेक्टर पीपीगंज प्रभु दयाल सिंह को लाइनहाजिर कर दिया है।

⛈️ चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर, तेज हवा और बारिश की संभावना

गोरखपुर: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूर्वांचल में 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।

🚀 कुशीनगर में छात्रों ने लॉन्च किया मॉडल रॉकेट, देश भर से प्रतिभागी जुटे

कुशीनगर: नारायणी नदी के किनारे ‘इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री-कैनसैट इंडिया स्टूडेंट प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर से लगभग 600 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

📝 यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म में संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

गोरखपुर: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फार्म में नाम, जन्मतिथि या विषय की त्रुटियों के संशोधन का अंतिम अवसर 31 अक्टूबर तक दिया है।

🔪 ₹3 लाख के लिए भाई ने की बहन की हत्या, शव गन्ने के खेत में फेंका

गोरखनाथ मंदिर: रामपुर नयागांव में भाई राम आशीष निषाद ने ₹3 लाख के विवाद में अपनी 19 वर्षीय बहन नीलम निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को बोरे में भरकर कुशीनगर के गन्ने के खेत में फेंक दिया था।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक