डीडीयू समाचार

डीडीयू गोरखपुर: संविदा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, अब 9 नवंबर को होगा एग्जाम

डीडीयू न्यूज़ | गोरखपुर विश्वविद्यालय | डीडीयू समाचार | DDU News | Deen Dayal Upadhyay University

विज्ञापन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले, यह परीक्षा 2 नवंबर को प्रस्तावित थी। विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के आयोजन को देखते हुए परीक्षा की तिथि में यह बदलाव किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों और आयोजन दोनों को कोई असुविधा न हो।

11 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होगी नियुक्ति

गोरखपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जनवरी में विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के तहत, कुल 11 विषयों में चयन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंचने वाली है। जिन पाठ्यक्रमों में ये नियुक्तियाँ की जानी हैं, उनमें प्रमुख रूप से फार्मेसी, कृषि, विधि (लॉ), कंप्यूटर साइंस, बीसीए और बैंकिंग एंड इंश्योरेंस शामिल हैं। इन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने के बाद विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी शिक्षण व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

36 पदों के लिए 174 अभ्यर्थी माने गए योग्य

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इन 11 विषयों की कुल 36 सीटों पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इन 36 पदों के लिए कुल 174 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र को योग्य (अर्ह) पाया गया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि संविदा शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक