गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में छठ पूजा के उपलक्ष्य में घोषित स्थानीय अवकाश की तिथि में बदलाव किया गया है। पूर्व में यह अवकाश 29 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया गया था, जिसे अब संशोधित कर 28 अक्टूबर, 2025 कर दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। यह बदलाव छठ पूजा में सूर्योदय की पूजा की महत्ता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
विज्ञापन
सूर्योदय की पूजा की महत्ता के कारण हुआ अवकाश में संशोधन
जिलाधिकारी-गोरखपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पूर्व में 29 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। इस तिथि को अब निरस्त कर दिया गया है। छठ पूजा के महत्त्वपूर्ण अनुष्ठानों में सूर्योदय को अर्घ्य देने की महत्ता सबसे अधिक होती है, जिसे देखते हुए अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। अब गोरखपुर जिले में स्थानीय अवकाश 28 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को रहेगा।
जिलाधिकारी ने जारी किए संशोधित आदेश
यह संशोधित आदेश जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर जारी किया गया है। इस संशोधन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छठ पूजा के प्रमुख अनुष्ठान के दिन ही लोगों को अवकाश का लाभ मिल सके, जिससे वे पूरे उत्साह और भक्ति के साथ पर्व मना सकें। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे 28 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश सुनिश्चित करें और तदनुसार आवश्यक कार्यवाही करें।


