डीडीयू समाचार

डीडीयू एथलेटिक्स मीट: 500 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 6 नवंबर तक नामांकन

DDU Gorakhpur University, Annual Athletic Meet, Sports, Students, Performance

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन 10 से 12 नवंबर तक किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में 50 से अधिक महाविद्यालयों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, क्योंकि कई कॉलेजों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सभी संबद्ध कॉलेजों को 6 नवंबर तक अपना नामांकन कराना अनिवार्य है।

विज्ञापन

इस बार समय पर हो रही है एथलेटिक्स मीट

डीडीयू में क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 में आयोजित होने वाली यह एथलेटिक्स मीट इस बार नवंबर में आयोजित की जा रही है, जो कि महत्वपूर्ण है। पिछले वर्ष, यह मीट फरवरी माह में (चार से छह फरवरी के बीच) आयोजित हुई थी, तब तक अंतर विश्वविद्यालय स्तर की ज्यादातर प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी थीं। यही कारण था कि पिछले साल कुल 40 टीमों के 418 छात्र-छात्राओं ने ही प्रतिभाग किया था और छात्रों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई थी। इस बार अंतर विश्वविद्यालय स्तर की ज्यादातर प्रतियोगिताएं नवंबर के अंत से जनवरी के बीच होनी हैं, जिसके कारण इस मीट के प्रति छात्रों में उत्साह और रुचि बढ़ने की उम्मीद है।

कैंपस के छात्रों का ट्रायल 5 नवंबर को

वार्षिक एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करने के इच्छुक यूनिवर्सिटी कैंपस के छात्र-छात्राओं का चयन ट्रायल 5 नवंबर को होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो कॉलेज इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने खिलाड़ियों का नामांकन 6 नवंबर तक करा सकते हैं।

22-22 इवेंट में होगी कड़ी टक्कर

इस वार्षिक एथलेटिक्स मीट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 22-22 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में 56 स्वर्ण पदक सहित कुल 168 पदक दांव पर होंगे। डीडीयू कैंपस के साथ ही कई संबद्ध कॉलेजों ने अपने खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण दिया है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार खिलाड़ियों की तेज रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा और मुकाबला काफी कड़ा होगा।

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पुरुष खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था स्टेडियम के हॉल में की जाएगी। वहीं, महिला खिलाड़ियों के लिए अलकनंदा और महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में रुकने की व्यवस्था की गई है। टीम मैनेजर और कोच विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।

कुलपति ने जताई छात्रों की बढ़ती संख्या पर खुशी

डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने से पहले वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन हो रहा है। जोनल और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं से ठीक पहले इस आयोजन के कारण निश्चित रूप से छात्रों की प्रतिभाग संख्या बढ़ेगी।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक