आगरा: आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रामरघु आनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सातवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब सवा 4 बजे की है, जब बच्ची की मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई हुई थीं। बच्ची अपनी मां को देखने के लिए बालकनी की रेलिंग पर चढ़ी थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह चीखते हुए नीचे गिर गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस दुखद घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के पिता सऊदी अरब में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगरा बालकनी से बच्ची की मौत के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामरघु आनंदा फेज-टू की आठ मंजिला बिल्डिंग में हुआ। सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर C-724 में रहने वाले मनोज प्रताप सिंह का परिवार इस समय यहां रह रहा था। मूल रूप से खुर्जा, बुलंदशहर के निवासी मनोज प्रताप सिंह सऊदी अरब की एक रिफाइनरी में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी धारणा सिंह सैंया ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उनकी 5 साल की बेटी अनाहिता सेंट पॉल्स स्कूल में पढ़ती थी। परिवार में उनका एक ढाई साल का बेटा भी है। बुधवार तड़के धारणा सिंह रोज की तरह कैंपस में वॉक के लिए निकली थीं। इसी दौरान बच्ची अनाहिता की आंख खुल गई। मां को न देखकर वह बालकनी में पहुंची और नीचे मां को झांकने लगी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई।
बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जब धारणा सिंह वापस आईं और अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा, तो वह चीख पड़ीं और वहीं बेहोश हो गईं। गार्ड्स और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि बच्ची किस फ्लैट से गिरी है। गार्ड ने हर फ्लोर पर जाकर लोगों को जगाया। सातवें फ्लोर के एक फ्लैट में ताला लगा था, अंदर ढाई साल का बच्चा सो रहा था। बच्ची की मां करीब आधे घंटे बाद मौके पर आईं थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। परिवार ने शुरुआत में पोस्टमॉर्टम से इनकार किया, लेकिन इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम जरूरी है। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने बताया कि पुलिस कुछ सवालों के जवाब तलाश रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मां सुबह चार बजे इतनी जल्दी टहलने क्यों गई थीं, और कहीं इस हादसे में कोई अन्य वजह तो नहीं है। बच्ची की मां धारणा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका स्कूल घर से करीब 25 किलोमीटर दूर है, इसलिए वह जल्दी वॉक करती हैं, ताकि लौटकर बेटी को स्कूल भेज सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि बेटी सो रही है और बालकनी का दरवाजा बंद था, शायद अनाहिता ने खुद खोल लिया होगा।