गोरखपुर: बांसगांव थानाक्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे के मुख्य बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में सोमवार दोपहर चोरी की एक बड़ी वारदात को दुकानदार की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। ग्राहक बनकर दुकान में आई महिला अफसरी उर्फ शहनाज को गहने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने में जुट गई है कि महिला किसी संगठित चोरी गिरोह से तो नहीं जुड़ी है।
विज्ञापन
ग्राहक बनकर आई महिला ने की गहने चुराने की कोशिश
दुकानदार उमेश वर्मा ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह दुकान पर ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे। इसी दौरान एक महिला ग्राहक बनकर दुकान पर आई और गहने देखने लगी। मौका पाकर उसने कुछ गहनों को चुराने की कोशिश की। महिला की इन हरकतों को दुकान में काम कर रहे एक लड़के ने देख लिया, जिसे उस पर शक हुआ। महिला जब दुकान से जाने लगी, तो उस लड़के ने उसे रोक लिया।
तलाशी में बरामद हुए चोरी के आभूषण
संदेह के आधार पर जब दुकान के कर्मचारियों ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से चोरी किए गए गहने बरामद हुए। इनमें एक सोने की अंगूठी और दो जोड़ी चांदी की बिछिया शामिल थीं। चोरी के गहने मिलने के बाद दुकानदार उमेश वर्मा ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
आरोपी महिला ने बताई अपनी पहचान
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी पहचान राजघाट के तुर्कमानपुर पटवारी टोला निवासी अफसरी उर्फ शहनाज के रूप में बताई। बांसगांव के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि पकड़ी गई महिला कहीं किसी संगठित चोरी गिरोह से तो जुड़ी हुई नहीं है।