पूर्वोत्तर रेलवे समाचार

गोरखपुर जंक्शन पर कार्य जारी, यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अपनी ट्रेन का नया शेड्यूल तुरंत जांच लें

पूर्वोत्तर रेलवे की 'हरी' क्रांति! 128 ट्रेनों में नई तकनीक से ₹2.81 करोड़ की बचत, डीज़ल और प्रदूषण दोनों घटे

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन की अवधि को आगे बढ़ा दिया है। परिचालनिक सुगमता (Operational Convenience) सुनिश्चित करने और पिट संख्या-1 और 2 पर इंजीनियरिंग कार्य को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। पूर्व में निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट-शॉर्ट ओरिजिनेट की गई कई गाड़ियों का शेड्यूल अब फरवरी 2026 तक प्रभावित रहेगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रेलवे ने इन गाड़ियों के विस्तारित निरस्तीकरण और नए परिचालन स्थलों की पूरी सूची जारी की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल अवश्य जांच लें।

निरस्त की गई गाड़ियों की अवधि का विस्तार

गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का निरस्तीकरण की अवधि को विस्तारित किया गया है। यह फैसला मुख्य रूप से उन यात्रियों को प्रभावित करेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। नीचे उन विशेष गाड़ियों की सूची और नई निरस्तीकरण अवधि दी गई है:

  • 05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी: यह ट्रेन अब 26 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी।
  • 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी: यह ट्रेन 27 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी।
  • 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी: इस गाड़ी का निरस्तीकरण 27 फरवरी, 2026 तक बढ़ाया गया है।
  • 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी: यह ट्रेन 28 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन गाड़ियों की अवधि का विस्तार

इंजीनियरिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों के परिचालन को गोरखपुर से पहले ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) किया जाएगा और कुछ गाड़ियों को गोरखपुर की बजाय अन्य स्टेशनों से शुरू (शॉर्ट ओरिजिनेट) किया जाएगा। इन बदलावों की अवधि भी फरवरी 2026 तक विस्तारित की गई है:

गाड़ी संख्या/नामनई व्यवस्था/स्टेशननई अवधिपरिचालन मार्ग (निरस्त)
01027 दादर-गोरखपुर विशेषमऊ जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट26 फरवरी, 2026 तकमऊ-गोरखपुर के बीच
01028 गोरखपुर-दादर विशेषमऊ जंक्शन से चलाई जाएगी28 फरवरी, 2026 तकगोरखपुर-मऊ के बीच
22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसबलरामपुर में शॉर्ट टर्मिनेट22 फरवरी, 2026 तकबलरामपुर-गोरखपुर के बीच
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेसबलरामपुर से चलाई जाएगी24 फरवरी, 2026 तकगोरखपुर-बलरामपुर के बीच
15031 गोरखपुर-लखनऊ जं एक्सप्रेसगोमतीनगर में शॉर्ट टर्मिनेट24 फरवरी, 2026 तकगोमतीनगर-लखनऊ जंक्शन के बीच
15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेसगोमतीनगर से चलाई जाएगी24 फरवरी, 2026 तकलखनऊ जंक्शन-गोमतीनगर के बीच
11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग गोंडा तक27 फरवरी, 2026 तक
11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग गोंडा से01 मार्च, 2026 तक
20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग आजमगढ़ तक27 फरवरी, 2026 तक
20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग आजमगढ़ से28 फरवरी, 2026 तक
19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग थावे तक26 फरवरी, 2026 तक
19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग थावे से28 फरवरी, 2026 तक
11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग बढ़नी तक26 फरवरी, 2026 तक
11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेसविस्तारित मार्ग बढ़नी से28 फरवरी, 2026 तक

इंफोग्राफिक: गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (फरवरी 2026 तक)

विवरणसंख्या/तिथि
इंजीनियरिंग कार्य स्थलपिट संख्या-1 एवं 2, गोरखपुर जंक्शन
कुल निरस्त की गई विशेष गाड़ियाँ4
दादर-गोरखपुर/गोरखपुर-दादर का नया परिचालन स्टेशनमऊ जंक्शन
लखनऊ एक्सप्रेस का नया परिचालन स्टेशनगोमतीनगर
बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नया परिचालन स्टेशनबलरामपुर
निरस्तीकरण/शॉर्ट टर्मिनेशन की अधिकतम अवधि28 फरवरी, 2026 (कुछ गाड़ियाँ 01 मार्च 2026 तक)

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक