पूर्वोत्तर रेलवे समाचार

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 38 स्पेशल ट्रेनें

अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस

गोरखपुर: दिवाली और छठ जैसे महापर्वों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक बड़ी राहत दी है। गोरखपुर से होकर कुल 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है। इनमें कुछ ट्रेनें वे भी शामिल हैं जिनके फेरे बढ़ाए गए हैं। ये गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए चलाई जाएंगी। राहत की बात यह है कि ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं, जिससे यात्री आसानी से सीट रिजर्व कराकर अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।

आनंद विहार/दिल्ली और मुंबई के लिए विशेष व्यवस्था

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए रूटवार विशेष व्यवस्था की गई है।

  • आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
  • मुंबई के लिए आठ स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
  • इनके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी, हसनपुर के लिए भी ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते होकर जाएंगी।

नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, स्पेशल ट्रेनें बेहतर विकल्प

त्योहारों के कारण नियमित रूप से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों, जैसे- गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट, पूर्वांचल आदि में सीटें पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं। ऐसे में, ये 38 स्पेशल ट्रेनें उन यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई हैं जिन्हें इन त्योहारों के दौरान यात्रा करनी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों में सीट रिजर्व कराकर अपनी यात्रा को आसान बनाएं।

पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा कुल 122 स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने दशहरा से छठ तक के त्योहारों को देखते हुए व्यापक तैयारी की है। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में इस अवधि में कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते भी चलाई गई हैं। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इन ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराकर सफर के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुन सकते हैं।

गोरखपुर होकर चलने वाली कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें और उनके संचालन की अवधि निम्नलिखित है:

स्पेशल ट्रेन का नामसंचालन की अवधि
गोरखपुर-रांची स्पेशल19 अक्तूबर से 02 नवंबर तक
रांची-गोरखपुर स्पेशल18 अक्तूबर से 01 नवंबर तक
मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक09 अक्तूबर से 27 नवंबर तक
छपरा-अमृतसर साप्ताहिक06 अक्तूबर से 01 दिसंबर तक
गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक09 अक्तूबर से 05 नवंबर तक
गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक11 अक्तूबर से 29 नवंबर तक
गोरखपुर-सीएसटी प्रतिदिन06 अक्तूबर से 02 दिसंबर तक
आनंद विहार-सीतामढ़ी प्रति दिन05 अक्तूबर से 30 नवंबर तक

गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें – मुख्य तथ्य

तथ्यसंख्या/विवरण
गोरखपुर होकर कुल स्पेशल ट्रेनें38
पूर्वोत्तर रेलवे की कुल स्पेशल ट्रेनें122
आनंद विहार/दिल्ली के लिए ट्रेनें18
मुंबई के लिए ट्रेनें08
लाभसीटें खाली; यात्रा होगी आसान
यात्रा की अवधिदिवाली से छठ तक

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक