यूपी

अयोध्या: बीकापुर में जोरदार विस्फोट से 2 घर जमींदोज, एक की मौत; राममंदिर से 28 KM दूर हुआ हादसा

अयोध्या

अयोध्या: बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर एक घर में जोरदार विस्फोट होने से दो मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए। राममंदिर से करीब 28 किलोमीटर दूर हुए इस भयानक हादसे में मलबे में दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके की गूंज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के 3-4 घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है और विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर बुला ली गई है।

जबरदस्त धमाके से 2 मकान जमींदोज, एक युवक की मौत

यह जोरदार विस्फोट बीकापुर नगर पंचायत कर्मी विवेकानंद पांडेय के घर में हुआ। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि विवेकानंद पांडेय का घर और पास का एक और मकान पूरी तरह से ढह गया, जिससे दोनों मकान जमींदोज हो गए। घटना के बाद मलबे में दबने से एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दराज के लोग भी सहम गए। तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

विस्फोट में घायल हुए दो युवकों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिस घर में विस्फोट हुआ, उसके मालिक विवेकानंद पांडेय की मां उषा देवी ने बताया कि वह घर पर नहीं थीं और उनका बेटा घर के अंदर था। उन्होंने कहा, “पता नहीं क्या दग गया? मेरे बेटे को बहुत चोट लगी है, उसे अस्पताल लेकर गए हैं।”

विस्फोट के कारण पर सस्पेंस, फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

यह रहस्यमय विस्फोट कैसे हुआ, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम मौके से महत्वपूर्ण सैंपल एकत्र कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ की वजह से हुआ या इसका कारण कोई और था। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक