अपडेट

गोरखपुर में बाइक टक्कर के बाद भीड़ का तांडव, 11वीं के छात्र आकाश निषाद की पीट-पीटकर हत्या

सहजनवा थाना

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहजनवा में सोमवार देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे 11वीं के छात्र आकाश निषाद की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से होने के बाद गुस्साए और नाराज लोगों की भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान, उसके तीन दोस्तों को भी बुरी तरह पीटा गया। घटना रात करीब 10 बजे सहजनवा के सिनेमा रोड के पास हुई। आकाश को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, मृतक के परिजन शव लेकर नौसड़ के पास सड़क पर बैठ गए और देर रात जमकर हंगामा किया। पुलिस के ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

सहजनवा में हुआ जानलेवा हादसा और बर्बर पिटाई

पाली बनकटवा के रहने वाले 19 वर्षीय आकाश निषाद अपने तीन दोस्तों निक्की (12), विशाल (15) और रंजीत (15) के साथ बाइक से सहजनवा दुर्गा पूजा देखने गए थे। वापस लौटते समय, रात करीब 10:30 बजे सहजनवा के सिनेमा रोड के पास उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। इस मामूली हादसे के बाद, मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने आकाश को घेर लिया। भीड़ ने आकाश को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और उसे अधमरा कर दिया। आकाश के दोस्त निक्की, विशाल और रंजीत को भी भीड़ ने नहीं बख्शा और उनकी भी जमकर पिटाई की गई।

इलाज के दौरान मौत और परिजनों का हंगामा

राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी आकाश के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल चारों युवकों को तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। अस्पताल पहुंचने पर, डॉक्टरों ने 11वीं के छात्र आकाश निषाद को मृत घोषित कर दिया। अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमे में आ गए। आकाश के पिता दिलीप कुमार निषाद ने साफ तौर पर कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सुनियोजित हत्या है।

नौसड़ रोड पर धरने पर बैठे परिजन, एक घंटे तक चला प्रदर्शन

बेटे की मौत से आक्रोशित परिजन आकाश के शव को लेकर मेडिकल कॉलेज से बाहर आ गए। देर रात करीब 3 बजे, वे नौसड़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक हंगामा चला, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और सड़क से हटे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में दो बाइक की टक्कर में युवकों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक युवक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा लिखा जा रहा है और मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक