नेशनल

स्वदेशी BSNL 4G लॉन्च: पीएम ने किया शुभारंभ, पूरे देश में 98,000 साइट्स पर हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

बीएसएनएल

Last Updated on September 27, 2025 5:55 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दूरसंचार क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए BSNL की 4G सेवा का पूरे भारत में एक साथ शुभारंभ कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इस कदम के तहत अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में 98,000 मोबाइल टावरों/साइट्स पर नेटवर्क को एक्टिवेट कर दिया है। इस व्यापक कवरेज के साथ, BSNL ने अब निजी ऑपरेटर्स की तरह पैन-इंडिया 4G कवरेज की उपलब्धता हासिल कर ली है, जिससे अब देश के हर राज्य में BSNL यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इस पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G नेटवर्क से 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को सीधा लाभ मिलेगा।

98,000 मोबाइल टावरों से मजबूत हुआ नेटवर्क

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बड़ी घोषणा ओडिशा के झारसुगुड़ा से की, जहां उन्होंने कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। BSNL ने 26 सितंबर को अपनी 25वीं वर्षगांठ के मौके पर सफलतापूर्वक 98,000 4G/5G मोबाइल टावरों का डिप्लॉयमेंट कर दिया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि BSNL के नेटवर्क को और भी सशक्त बनाने के लिए आने वाले समय में 1 लाख और टावर लगाए जाएंगे। यह विस्तार BSNL के नेटवर्क कवरेज और गुणवत्ता को और बेहतर करेगा।

पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित BSNL 4G नेटवर्क

यह उपलब्धि इस मायने में खास है कि BSNL का 4G नेटवर्क निजी कंपनियों से अलग, पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इस नेटवर्क में उपयोग किए गए सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भारत में ही विकसित किए गए हैं। इस सफलता के साथ, भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा पांच देशों (स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया सहित) में शामिल हो गया है, जिनके पास अपना आत्मनिर्भर टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर है। सरकार ने इस ‘स्वदेशी 4G’ प्रोजेक्ट में करीब 37,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को मजबूत करता है।

यूजर्स को मिलेगा फायदा और सस्ते प्लान

BSNL की 4G सेवा से कंपनी के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को सीधा फायदा मिलेगा। कंपनी के रिचार्ज प्लान निजी ऑपरेटरों की तुलना में 30 से 40 फीसदी तक सस्ते हैं, जो यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत है। पहले नेटवर्क दिक्कतों के कारण कई यूजर्स निजी कंपनियों की ओर चले गए थे, लेकिन अब तेज स्पीड और बेहतर पैन-इंडिया कवरेज के साथ BSNL अपने पुराने ग्राहकों का भरोसा जीतने की कोशिश करेगा। उम्मीद है कि इस नई शुरुआत से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) का रुझान BSNL के पक्ष में बढ़ सकता है।

5G और 6G का भविष्य का रोडमैप

BSNL जल्द ही अपनी 5G सेवा भी लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में BSNL 5G की शुरुआत हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दूरसंचार भविष्य को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात कही कि भारत 2030 तक 6G सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने पर भारत उन पहले देशों में शामिल होगा, जहां 6G तकनीक उपलब्ध होगी।

TCS और तेजस नेटवर्क्स की महत्वपूर्ण भूमिका

BSNL के इस स्वदेशी 4G नेटवर्क को साकार करने में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) की साझेदारी की अहम भूमिका रही है। TCS ने पूरे नेटवर्क इंटीग्रेशन और तैनाती की जिम्मेदारी संभाली, जबकि तेजस नेटवर्क्स ने नेटवर्क के लिए आवश्यक रेडियो एक्सेस सिस्टम (RAS) विकसित किया। इस सहयोगात्मक प्रयास ने BSNL को पूरी तरह से आत्मनिर्भर 4G समाधान प्रदान करने में मदद की।

हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

नेशनल

Founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak Passes Away

NATIONAL: Bindeshwar Pathak, the renowned founder of Sulabh International, breathed his last at AIIMS on Tuesday afternoon. He was eighty
नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: चांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…