Last Updated on September 26, 2025 3:22 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करते हुए समय से पहले छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है। इसी क्रम में, सीएम योगी ने आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के 3.96 लाख छात्र-छात्राओं को ₹89.96 करोड़ की छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब छात्र-छात्राओं को न तो छात्रवृत्ति के लिए इंतजार करना पड़ेगा और न ही उन्हें अपूर्ण राशि मिलेगी। योगी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्रों को समय से पहले ही स्कॉलरशिप मिल जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को एडमिशन लेते ही स्कॉलरशिप उनके खाते में आ जाएगी।
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद लखनऊ में पहली बार फरवरी-मार्च के स्थान पर नवरात्र (सितंबर माह) में छात्रवृत्ति वितरण समारोह के अंतर्गत 3,96,602 छात्र-छात्राओं को ₹89.96 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 26, 2025
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम लोगों ने 2025-26 में वंचित वर्गों को ₹2,825… pic.twitter.com/LlvxP1ag8q
योगी सरकार ने छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के वितरण को लेकर बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि अब यह राशि समय से पहले छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने इस व्यवस्था को सुधारा है ताकि गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए सही समय पर आर्थिक मदद मिल सके। ₹89.96 करोड़ की यह राशि सीधे 3.96 लाख विद्यार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई है, जिससे वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।
पिछली सरकारों पर सीएम योगी का निशाना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों की छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने छात्र-छात्राओं के साथ गलत किया। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में न तो छात्रों को स्कॉलरशिप समय पर मिली और न ही पूरी मिली। छात्रवृत्ति को लेकर पिछली सरकारों का रवैया लापरवाही भरा रहा।” सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस पुरानी, त्रुटिपूर्ण व्यवस्था को खत्म कर दिया है और अब स्कॉलरशिप समय से पहले देने की शुरुआत कर दी है।
एडमिशन लेते ही खाते में आएगी स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को एक और बड़ी राहत देते हुए यह ऐलान किया है कि भविष्य में छात्रवृत्ति वितरण को और भी सरल और त्वरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में यह व्यवस्था की जाएगी कि विद्यार्थियों को एडमिशन लेते ही स्कॉलरशिप उनके खाते में आ जाए।” यह घोषणा शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले गरीब परिवारों के छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि अब उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह कदम उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना को और अधिक प्रभावी बनाएगा।