Last Updated on September 25, 2025 9:20 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर में गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को एमबीबीएस 2025 बैच के लिए उद्घाटन कार्यक्रम और व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सहभागिता की और चिकित्सा के पवित्र पेशे में प्रवेश के साथ ही मानवता की सेवा का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि विंग कमांडर डॉ. शबरीन सुल्ताना ने दिया ‘हीलर’ बनने का संदेश
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 12 एयरफोर्स अस्पताल की विंग कमांडर डॉ. शबरीन सुल्ताना रहीं। उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों को संबोधित करते हुए सच्चे अर्थों में “हीलर” बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने की, जिन्होंने छात्रों को चिकित्सा पेशे की मर्यादाओं और उच्च मूल्यों के पालन का संदेश दिया। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों में मानवता की सेवा को सर्वोच्च ध्येय मानने और चिकित्सा पेशे की मर्यादाओं का पालन करने का आह्वान किया।

वरिष्ठ डीन ने किया छात्रों और अभिभावकों को संबोधित
कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एमबीबीएस 2025 के छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित किया। इनमें डीन एकेडमिक्स डॉ. महीमा मित्तल, डीन रिसर्च डॉ. आनंद मोहन दीक्षित, डीन एग्ज़ामिनेशन डॉ. मनोज कुमार सौरेभ, डीन नर्सिंग डॉ. संतोष कुमार शर्मा तथा एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विकास श्रीवास्तव शामिल थे। इन सभी वक्ताओं ने छात्रों को उनकी आगामी चिकित्सकीय शिक्षा यात्रा के लिए बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025: फातिमा हॉस्पिटल ने किया ‘अनकहे नायकों’ को सम्मानित
व्हाइट कोट सेरेमनी में ली गई सेवा भाव की शपथ
व्हाइट कोट सेरेमनी इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस अवसर पर छात्रों ने चिकित्सकीय पेशे के मूल्यों, नैतिकताओं और सेवा भाव को आत्मसात करने की शपथ ली। संस्थान की मिशन, विज़न और मूल्यों को साझा किया गया, जिससे नवप्रवेशी छात्रों को संस्थान के लक्ष्यों और संस्कृति से परिचित कराया जा सके। संस्थान प्रशासन की ओर से सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
व्हाइट कोट सेरेमनी का मूल उद्देश्य और सर्वोच्च मूल्य
AIIMS Gorakhpur में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी का मूल उद्देश्य नवप्रवेशी छात्रों को यह अहसास कराना है कि वे केवल एक शैक्षणिक यात्रा पर नहीं हैं। यह समारोह उन्हें एक ऐसे पेशे में प्रवेश का प्रतीक है जहाँ मानवता की सेवा, सहानुभूति, करुणा और पेशेवर ईमानदारी ही सर्वोच्च मूल्य हैं। यह सेरेमनी विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ एक बड़े दायित्व और जीवनपर्यंत सेवा की शुरुआत का भी प्रतीक है।