Last Updated on September 23, 2025 4:34 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के सिकरीगंज में दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी लेने गए बच्चों के साथ दुखद हादसा हो गया। गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जानें हादसे का पूरा विवरण।
गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिड़री गांव में सोमवार दोपहर दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी लेने गए तीन बच्चे पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूब गए। इस हादसे में छह वर्षीय दिया तिवारी और आठ वर्षीय अनुष्का गौड़ की मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय आर्यन तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर देर रात डीएम दीपक मीणा और एसएसपी राजकरन नय्यर ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली।
हादसे का पूरा विवरण
ये तीनों बच्चे गांव के किनारे पुराने खनन से बने गड्ढे के पास पूजा के लिए मिट्टी लेने गए थे। इसी दौरान दिया तिवारी का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। दिया को बचाने की कोशिश में उसकी दोस्त अनुष्का और आर्यन भी गहरे पानी में चले गए। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला।
Read …….यूपी सड़क हादसा: बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर पिकअप ने तीन को रौंदा, मौके पर मौत
अस्पताल में इलाज और प्रशासन का दौरा
बच्चों को तुरंत उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दिया और अनुष्का को मृत घोषित कर दिया, जबकि आर्यन की जान बचाने के लिए उसका इलाज जारी है।
दिया तिवारी अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटी थी। उसके पिता जितेंद्र तिवारी शहर में सब्जी का व्यवसाय करते हैं। वहीं, अनुष्का गौड़ अपने तीन भाइयों के बीच इकलौती बेटी थी, और उसके पिता विजय गौड़ मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। देर रात जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।