ख़बर

आजम खान की रिहाई अटकी, रामपुर कोर्ट के एक केस में रुकावट

Azam khan
सपा नेता आजम खान की 23 महीने बाद रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई है। जानिए, रामपुर कोर्ट में चल रहे एक केस में जुर्माना न भरने के कारण कैसे उनकी रिहाई टल गई और अब कब होगी।

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की जेल से रिहाई अंतिम समय पर टल गई है। 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई में एक नया पेंच सामने आ गया। इसके चलते उन्हें जेल से बाहर आने के लिए और इंतजार करना होगा।

रिहाई में आया नया पेंच

आजम खान के बड़े बेटे अदीब अपने 150 समर्थकों के साथ सुबह 7 बजे ही उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गए थे। हालांकि, रिहाई की कागजी कार्रवाई के दौरान पता चला कि रामपुर में चल रहे एक पुराने केस में आजम खान ने कोर्ट द्वारा लगाया गया जुर्माना नहीं भरा था। इसी कारण उनकी रिहाई को फिलहाल रोक दिया गया।

जुर्माना बना रिहाई में रोड़ा

सूत्रों के अनुसार, आजम खान पर एक केस में दो अलग-अलग धाराओं में 3,000 और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया था। सुबह 10 बजे रामपुर कोर्ट के खुलने के बाद यह जुर्माना भरा जाएगा। इसके बाद रामपुर कोर्ट से फैक्स के जरिए सीतापुर जेल को सूचना भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आजम खान की रिहाई हो सकती है।

समर्थकों का चालान और पुलिस की सख्ती

आजम खान की रिहाई की खबर मिलते ही उनके समर्थक सुबह से ही सीतापुर जेल के बाहर जुटने लगे थे। उनके बेटे अदीब भी सुबह 7 बजे ही पहुंच गए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उन्हें जेल के बाहर से हटा दिया। इस दौरान, सीतापुर पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी आजम खान को लेने आई 15 गाड़ियों का चालान भी किया। पुलिस ने समर्थकों को वहां से हटने के लिए सख्त हिदायत दी थी।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक