Last Updated on September 19, 2025 9:55 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
दिल्ली पुलिस ने IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी (Sameer Modi) को गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने उन पर 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
Sameer Modi Arrested By Delhi Police in Rape and Blackmail Case: दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और जाने-माने बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। समीर पर एक महिला ने 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। यूरोप से एक बिजनेस ट्रिप से लौटने के बाद, उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
समीर मोदी के वकीलों ने इन आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए कहा है कि यह मामला पैसे ऐंठने की साजिश है।
महिला के गंभीर आरोप: शादी का झांसा देकर किया रेप, ब्लैकमेल और मारपीट
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि समीर मोदी ने 2019 में फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में करियर के अवसर देने का वादा करके उससे संपर्क किया था। महिला ने बताया कि दिसंबर 2019 में समीर ने उसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। महिला का आरोप है कि समीर ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ कई बार रेप किया, मारपीट की और उसे ब्लैकमेल किया।
पीड़िता ने यह भी दावा किया कि वह जानती थी कि समीर मोदी पहले से शादीशुदा हैं। उसने आरोप लगाया कि जब उसने इस बारे में बात करने की कोशिश की तो समीर ने रेप का खुलासा करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला के मुताबिक, समीर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल उसे डराने-धमकाने और चुप कराने के लिए किया।
समीर मोदी के वकीलों का पलटवार: महिला ने मांगे थे 50 करोड़ रुपए
वहीं, समीर मोदी के वकीलों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एडवोकेट सिमरन सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला और समीर मोदी 2019 से रिलेशनशिप में थे। वकीलों ने दावा किया कि समीर मोदी ने 8 और 13 अगस्त को पुलिस अधिकारियों के सामने महिला के खिलाफ जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने की शिकायतें दर्ज कराई थीं।
वकीलों का कहना है कि उनके पास समीर और महिला के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी मौजूद है, जिसमें महिला ने 50 करोड़ रुपए की मांग की थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर बिना तथ्यों की जांच किए जल्दबाजी में गिरफ्तारी का आरोप लगाया।
ललित मोदी और समीर मोदी: विवादों से भरा इतिहास
समीर मोदी का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे मोदी इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदी केयर फाउंडेशन और कलरबार कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। इससे पहले, वे अपने पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर परिवार के साथ कानूनी लड़ाई में फंसे रहे हैं। यह कानूनी लड़ाई उनकी मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच सालों से चल रही है।
पिछले साल समीर मोदी ने अपनी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसे उनकी मां ने एक साजिश करार दिया था। अगस्त 2024 में समीर को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया गया था। समीर तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं, जिनमें भगोड़े कारोबारी ललित मोदी और चारु मोदी शामिल हैं।
कौन हैं ललित मोदी?
ललित मोदी की कंपनी, मोदी इंटरप्राइजेज, की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए है। यह कंपनी कई क्षेत्रों में कारोबार करती है, जिनमें तंबाकू, पान मसाला, रिटेल, कॉस्मेटिक और रेस्टोरेंट शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ललित मोदी की खुद की कुल संपत्ति 4.5 हजार करोड़ रुपए है।
ललित मोदी 2010 से भारत से फरार हैं, जब उन पर IPL में भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन का आरोप लगा था। ललित मोदी पर IPL के ठेकों में हेराफेरी करने और 125 करोड़ रुपए का कमीशन लेने का आरोप है। इन आरोपों के बाद वे लंदन भाग गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं।