ख़बर

‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ को ठेंगा, पंप मैनेजर बोला-सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे तो पेट्रोल पंप बंद हो जाएगा

'नो हेलमेट-नो फ्यूल' को ठेंगा, पंप मैनेजर बोला-सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे तो पेट्रोल पंप बंद हो जाएगा'

Last Updated on September 18, 2025 3:59 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। सीएम के गृह जनपद में ही पेट्रोल पंप मालिक बिना हेलमेट वालों को भी आसानी से पेट्रोल दे रहे हैं, जिससे सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान पर सवाल उठ रहे हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1 से 30 सितंबर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने में पेट्रोल पंप संचालकों को भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में भूमिका निभानी है। लेकिन गोरखपुर शहर में कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने इस ​अभियान की हवा निकाल दी है। शहर के मुख्य मार्गों पर संचालित हो रहे पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने ग्राहकों को बिना किसी रोकटोक पेट्रोल दिया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह ने इस लापरवाही की लिखित शिकायत जिलाधिकारी गोरखपुर से की है, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है।

सरकार के अभियान की अनदेखी

यूपी सरकार ने प्रदेश भर में एक महत्वपूर्ण मुहिम शुरू की थी, जिसके तहत पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। गोरखपुर में कई पेट्रोल पंप इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, पहली सितंबर को जब इस अभियान की शुरुआत हुई तो कुछ पेट्रोल पंपों पर इसका ध्यान रखा गया, लेकिन ज्यादातर पंपों ने अगले ही दिन से इस अभियान को नजरअंदाज कर दिया।

जिलाधिकारी को दी लिखित शिकायत

वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह

गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह ने अपनी शिकायत में जिलाधिकारी का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जब वह विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर चौराहे के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए, तो उन्होंने देखा कि वहां खुलेआम बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा था। जब उन्होंने इस बारे में पंप मैनेजर से पूछा तो उसका जवाब था, “अगर सारे निर्देशों का पालन करने लगेंगे तो पेट्रोल पंप बंद करना पड़ जाएगा।” इस जवाब ने उन्हें हैरान कर दिया, क्योंकि यह सीधा-सीधा सरकारी निर्देशों का उल्लंघन था।

सड़क सुरक्षा पर सवाल

रत्नाकर सिंह का कहना है कि अगर सीएम के गृह नगर में ही इस तरह की मनमानी हो रही है, तो इसका गलत संदेश जाएगा। सरकार की प्राथमिकता में शामिल सड़क सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ बेहद चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि इस घटना से व्यथित होकर उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजी। जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पेट्रोल पंप बिना हेलमेट वाले व्यक्ति को पेट्रोल न दे। यह देखना बाकी है कि इस शिकायत के बाद क्या कार्रवाई होती है और क्या यह अभियान गोरखपुर में अपनी प्रासंगिकता हासिल कर पाएगा।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…