गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की लखनऊ में सीएम आवास पर आत्महत्या की कोशिश के बाद यह कार्रवाई की गई। जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों गिरफ्तारी के बाद बिगड़ गई आरोपी की तबीयत।
गाजियाबाद: हरियाणवी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अमरोहा में उनके फार्महाउस से हुई। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब एक पीड़ित अभिनेत्री ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्महत्या का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फिल्म डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ गई, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरोहा के फार्महाउस पर तड़के करीब 4:30 बजे दबिश
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार, पुलिस की तीन टीमों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अमरोहा के फार्महाउस पर तड़के करीब 4:30 बजे दबिश दी। सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने उत्तर कुमार को सोते हुए पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद उत्तर कुमार की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस उन्हें लेकर गाजियाबाद पहुंची।
पीड़ित एक्ट्रेस ने सीएम आवास के पास किया था आत्महत्या का प्रयास
गाजियाबाद में केस दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान होकर पीड़ित एक्ट्रेस ने 6 सितंबर को लखनऊ में सीएम आवास के पास आत्महत्या का प्रयास किया था। नोएडा से लखनऊ पहुंची एक्ट्रेस ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया था कि उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में उत्तर कुमार के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की।
………………………………………………..गाजियाबाद की खबरें पढ़ें………………………………………………..
क्या था यौन शोषण का मामला?
मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली और नोएडा में रह रही एक्ट्रेस ने 24 जून को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया था कि अगस्त 2020 में काम के दौरान उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी। उत्तर कुमार ने उसे एक हरियाणवी गीत में काम देने और बड़ा स्टार बनाने का झांसा दिया। इसके बाद वह उसे लगातार अपने गाजियाबाद स्थित ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया था।
‘धाकड़ छोरा’ के नाम से मशहूर है आरोपी
अभिनय की दुनिया में ‘धाकड़ छोरा’ के नाम से मशहूर उत्तर कुमार का जन्म 7 अक्टूबर, 1973 को गाजियाबाद में हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग सीखी है। 2004 में आई ‘धाकड़ छोरा’ समेत कई हरियाणवी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। पीड़ित एक्ट्रेस भी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है, जिसने ‘राजी बोल जा’ जैसे कई मशहूर गानों में काम किया है।