We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

लखनऊ

मैट्रिमोनियल साइट पर जज बनकर मिला, शादी का झांसा देकर 59.50 लाख की ठगी, लखनऊ की नर्सिंग ऑफिसर ने दर्ज कराई FIR

मैट्रिमोनियल साइट पर जज बनकर मिला, शादी का झांसा देकर 59.50 लाख की ठगी, लखनऊ की नर्सिंग ऑफिसर ने दर्ज कराई FIR
लखनऊ केजीएमयू (KGMU) की एक नर्सिंग ऑफिसर को मैट्रिमोनियल साइट पर जज बनकर एक ठग ने फंसाया। शादी का झांसा देकर लग्जरी कार के नाम पर 59.50 लाख रुपए की ठगी की। कानपुर में ठगी की इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, पुलिस तलाश में जुटी है।

कानपुर: कानपुर में जज बनकर एक शातिर ठग ने लखनऊ केजीएमयू (KGMU) की एक नर्सिंग ऑफिसर को शादी के झांसे में फंसाकर 59.50 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवती के पिता से संपर्क किया और खुद को आजमगढ़ में तैनात जज बताया। लग्जरी कार खरीदने के बहाने उसने नर्सिंग ऑफिसर से रुपए लिए और फिर कानपुर में उसे छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात

लखनऊ की रहने वाली पीड़िता केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने फरवरी में एक मैट्रिमोनियल साइट पर उनकी शादी का विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन को देखकर आरोपी ने उनके पिता से संपर्क किया और अपना नाम अंशुमान विक्रम सिंह बताया। उसने खुद को आजमगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर तैनात बताया। आरोपी की बातों से प्रभावित होकर युवती के पिता ने उसे अपनी बेटी का नंबर दे दिया। बातचीत के बाद दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति भी बन गई, लेकिन जब भी युवती के पिता ने उसे घर बुलाकर शादी की बात की, तो वह बहाने बनाकर टाल देता था।

लग्जरी कार के बहाने मांगे रुपए

नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि जुलाई के आखिर में अंशुमान ने उनसे एक करोड़ रुपए की लग्जरी कार खरीदने की बात कही। उसने कहा कि सरकारी अधिकारी होने के कारण वह इतनी बड़ी रकम का हिसाब नहीं दे पाएगा, इसलिए उसे पैसों की मदद की जरूरत है। भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी युवती उसकी बातों में आ गई और अपने बैंक खाते में जमा 14-15 लाख रुपए की बचत उसे देने को तैयार हो गई। आरोपी ने उसे लोन के नाम पर धोखा दिया और उसके बैंक खातों में 44.54 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसने युवती से कुल 59.50 लाख रुपए निकालकर कानपुर लाने को कहा।

कानपुर में छोड़कर भागा ठग

7 सितंबर 2025 को नर्सिंग ऑफिसर रुपयों से भरा एक बैग लेकर रोडवेज बस से लखनऊ से कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पहुंची। आरोपी ने उसे चुन्नीगंज स्थित शनिदेव मंदिर के पास बुलाया। वहां से वह युवती को अपनी कार में बिठाकर रेव-थ्री मॉल ले गया। मॉल के बाहर उसने गाड़ी खड़ी की और दोनों पैदल ही अंदर चले गए। फिल्म देखने के बाद जब वे बाहर आए, तो आरोपी ने युवती को वहीं रुकने को कहा और खुद गाड़ी लाने चला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया, तब युवती को ठगी का एहसास हुआ। सदमे में वह रातभर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठी रही और अगली सुबह लखनऊ जाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई।

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

DCP सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को नर्सिंग ऑफिसर अपने पिता के साथ कानपुर पहुंचीं और उन्होंने घटना की जानकारी दी। कर्नलगंज थाने में ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस को आरोपी की गाड़ी का नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go UP News
यूपी लखनऊ

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर यूपी से गिरफ्तार

Baba Siddique Shooter: मुम्बई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर शिवकुमार को यूपी
गो यूपी न्यूज़
लखनऊ

यूपीपीसीएल के पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा की 2.85 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Lucknow: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के पूर्व प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्रा (एपी मिश्रा)
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…