We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

वाराणसी

काशी से मेरठ सिर्फ 12 घंटे में! आज से वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत, अयोध्या में भी होगा स्टॉपेज, जानें टाइमटेबल

वंदे भारत ट्रेन
वाराणसी और मेरठ के बीच पहली सीधी वंदेभारत एक्सप्रेस सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन अयोध्या से होते हुए 783 किमी की दूरी 12 घंटे में तय करेगी। जानें रूट और टाइमिंग।

वाराणसी, 27 अगस्त: काशी से पश्चिम उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत आज हो गई। इस नई सेवा से वाराणसी और मेरठ के बीच का सफर अब 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। पहले यात्रियों को दिल्ली या लखनऊ होकर जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था।

बुधवार सुबह मेरठ से ट्रेन नंबर 22490 वाराणसी के लिए 6.35 बजे रवाना हुई। वहीं, वाराणसी कैंट से भी ट्रेन नंबर 22489 सुबह 9.10 बजे मेरठ के लिए रवाना हुई। वाराणसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, और रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत का विस्तार है, जिसे अब वाराणसी तक चलाया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन का अयोध्या धाम जंक्शन पर भी स्टॉपेज होगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या और काशी की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

यात्रियों में खुशी की लहर

पहले दिन यात्रा करने वाले यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला। वाराणसी से मेरठ जा रहे यात्री विवेक और कुणाल ने बताया कि इस ट्रेन से समय की बचत होगी और सफर भी आरामदायक होगा। वहीं, मेरठ से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही अवनी गुप्ता ने इसे गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार इस ट्रेन से काशी की यात्रा का सौभाग्य मिला है। हरिओम शर्मा ने भी परिवार के साथ इस ट्रेन के पहले यात्री बनकर जाने पर खुशी जाहिर की।

ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 22489 वाराणसी-मेरठ वंदेभारत एक्सप्रेस: वाराणसी से सुबह 9.10 बजे चलकर अयोध्या धाम जंक्शन 11.42 बजे, लखनऊ 1.40 बजे और रात 9.05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 22490 मेरठ-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस: मेरठ से सुबह 6.35 बजे चलकर लखनऊ 1.45 बजे, अयोध्या धाम जंक्शन 3.55 बजे और शाम 6.25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

हमें फॉलो करें

शालिनी सहाय

शालिनी सहाय

About Author

शालिनी सहाय ने एमए और बीएड की शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी की भी डिग्री प्राप्त की है. कई प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में उनकी कहानियां और आलेख प्रकाशित होते रहे हैं. उन्होंने 'विधि' विषय से जुड़े विभिन्न सेमिनारों में प्रतिभाग किया है. वर्तमान में वह एक एडवोकेट हैं. लेखन कार्य, चित्रकला, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, बागबानी करना इत्यादि उनकी प्रमुख हॉबी हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

काशी विद्यापीठ
वाराणसी

काशी विद्यापीठ में दाखिले की तारीखें घोषित, 17 से शुरू होगी UG कोर्सेज की काउंसलिंग

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक दाखिले के लिए काउंसलिंग 17 जून से 26 जुलाई तक। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित
वाराणसी न्यूज़
वाराणसी

वाराणसी में पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’! चौकी में अधिवक्ता को पीटा, वीडियो वायरल होते ही दरोगा लाइन हाजिर

वाराणसी में अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो वायरल, लालपुर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर। जमीन विवाद की शिकायत पर चौकी में
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…