गोरखपुर: गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में मजदूरी मांगने पर एक ठेकेदार द्वारा मजदूर की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना सहजनवां के मुंडापार अचियापार गांव की है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे। विनोद की पत्नी नेहा ने पुलिस को बताया कि महुआपार तेतरिया गांव का एक ठेकेदार उनके पति को सिद्धार्थनगर मजदूरी कराने के लिए ले गया था।
नेहा का आरोप है कि काम खत्म होने के बाद जब विनोद ने अपनी बकाया मजदूरी मांगी, तो ठेकेदार ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं और उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में विनोद को गंभीर चोटें आईं। ठेकेदार 23 अगस्त को विनोद को एक टेंपो से घर छोड़ गया। घर आने के बाद विनोद ने दो दिनों तक एक निजी डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
हालत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस से सहजनवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विनोद के चार बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
सहजनवां के थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।