गोरखपुर: सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर एक महिला के साथ यौन शोषण और 28 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अजय निषाद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पिपराइच पुलिस ने आरोपी को रेतवहिया-लालगंज रोड से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पिपराइच के जंगलधूषण टोला, बड़ी रेतवहिया का रहने वाला अजय निषाद, पीड़ित महिला के पति का दोस्त था। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर उसका घर आना-जाना शुरू हुआ। आरोप है कि अजय ने महिला को सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और उसका यौन शोषण भी किया।
Read …..गोरखपुर की बेटी आदित्या डेफ ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में, राष्ट्रपति से मिल चुका है ‘बाल पुरस्कार’
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब आरोपी ने महिला के मायके, कुशीनगर में स्थित उसकी 42 डिसमिल पुश्तैनी जमीन 28 लाख रुपये में बिकवा दी। इसके बाद अजय महिला को पादरी बाजार स्थित एक बैंक ले गया, जहां उसने महिला का नया खाता खुलवाया। चालाकी से उसने खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया और यूपीआई (UPI) बनाकर सारे रुपये निकाल लिए। यहीं नहीं, आरोपी ने महिला का एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया था।
महिला को इस जालसाजी का पता तब चला, जब वह 1 अगस्त को बैंक पहुंची। इसके बाद महिला ने पिपराइच थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने 21 अगस्त को दुष्कर्म और जालसाजी का केस दर्ज किया। मामले की जांच के बाद, पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी अजय निषाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पिपराइच थानेदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।