गोरखपुर के दो वरिष्ठ पेंशनर्स, अमिय रमण और मुन्नीलाल गुप्ता, को देश के सबसे बड़े पेंशनर्स संगठन "भारत पेंशनर्स समाज" में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जानें कैसे यह नियुक्ति 20 लाख से अधिक पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है।
गोरखपुर: देश के सबसे बड़े पेंशनर्स संगठन “भारत पेंशनर्स समाज, नई दिल्ली” के प्रबंधन में अब पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर के दो पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति पूर्वांचल के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के शीर्ष पांच पदों में से दो पर गोरखपुर के पदाधिकारियों को चुना गया है।
श्री अमिय रमण, जो अब तक संगठन के संयुक्त महासचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष, भारत पेंशनर्स समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, श्री मुन्नीलाल गुप्ता, जो पहले प्रबंध समिति के सदस्य थे, अब सहायक महासचिव का पद संभालेंगे।
यह खबर देशभर के लगभग 20 लाख पेंशनर्स के बीच खुशी की लहर लेकर आई है, जिनका प्रतिनिधित्व “भारत पेंशनर्स समाज” विभिन्न मंत्रालयों और आयोगों जैसे कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय और नीति आयोग में करता है। वर्तमान में, आठवें वेतन आयोग का मुद्दा सामने है और ऐसे महत्वपूर्ण समय में इन नियुक्तियों को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। “भारत पेंशनर्स समाज” जल्द ही आयोग के समक्ष अपनी गवाही देगा।
इस अवसर पर, गोरखपुर और देश के अन्य हिस्सों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई संदेश भेजे हैं। बधाई देने वालों में ब्रह्मानंद सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, राधे श्याम सिंह, ए.के. कोहली, सुभाष चंद्र चौधरी, भानु प्रकाश नारायण, अजीत श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, दिनेश सरन, चंद्र प्रकाश राय, नजमुद्दीन, जी.सी. मिश्रा, पी.एस. पांडेय, ए.के. विश्वकर्मा, एम.एम. तिवारी, ओम प्रकाश सिन्हा, बसंत, रवींद्र मोहन त्रिपाठी, राम निवास, उमेश सिंह, बी.बी. मल्ल, कृति भूषण प्रसाद, अवधेश चौधरी सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।


