गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। 50 लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने पिता को जान बचाने के लिए घर आने से रोक रहा है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। राजघाट थाना क्षेत्र के हांसूपुर हाबर्ट बंधे पर हुई इस घटना में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस खूनी संघर्ष में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा अपने पिता को जान बचाने के लिए घर आने से मना कर रहा है।
50 लोगों की भीड़ ने किया हमला
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पन्नेलाल यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे। तभी भज्जू यादव अपने परिचितों और 50 अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण का विरोध किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पहले लाठी-डंडे चले, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर पत्थरबाजी होने लगी। यह हिंसक झड़प करीब 15 मिनट तक चली। एक पक्ष की बढ़ती भीड़ को देखकर दूसरा पक्ष जान बचाने के लिए घर में छिप गया।
Read …….सीएम योगी का तोहफा: अब सस्ता होगा शादी-ब्याह, जानिए क्या हैं दो नए कन्वेंशन सेंटर की खासियतें
“पापा घर मत आना, वरना मार देंगे”
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चौंकाने वाला दृश्य कैद है। घर के अंदर छिपा एक युवक अपने मोबाइल पर अपने पिता से बात कर रहा है और कह रहा है, “पापा घर मत आना, वरना जान से मार देंगे। जल्दी से थाना जाइए।” इसके बाद वह घर के अंदर से ही पूरी घटना का वीडियो बनाने लगता है। सड़क पर हो रहे इस संघर्ष को देखकर राहगीर भी अपनी जान बचाने के लिए तेजी से गाड़ियां भगाते दिखे।
पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच जारी
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। इस संबंध में दोनों पक्षों ने राजघाट थाने में तहरीर दी है।
“राजघाट थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” – ओंकार दत्त तिवारी, सीओ कोतवाली