We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अपडेट

चौरीचौरा: एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से दूषित गैस का रिसाव, 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, ग्रामीणों का हंगामा

चौरीचौरा: एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से दूषित गैस का रिसाव, 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, ग्रामीणों का हंगामा
गोरखपुर के चौरी चौरा में एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से 14 बच्चे बीमार हो गए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर फैक्ट्री को बंद कराया, जबकि ग्रामीणों ने फैक्ट्री को हमेशा के लिए बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जानिए पूरी खबर।

गोरखपुर: गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा ईनार स्थित देवकहिया गांव में एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से दूषित गैस के रिसाव के बाद हड़कंप मच गया। गैस के कारण गांव के 14 बच्चे बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचे एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने फैक्ट्री को बंद करवा दिया। ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे हमेशा के लिए बंद करने की मांग की है।

दूषित गैस से बच्चों में बेचैनी

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2:40 बजे की है, जब एशियन फर्टिलाइजर से निकली जहरीली गैस का असर गांव में दिखने लगा। बच्चों की आंखों में जलन, उल्टी और चक्कर आने जैसी शिकायतें सामने आने लगीं। कई बच्चे तो लड़खड़ाकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।

यह भी देखें… डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल, 5 साल की बच्ची का एम्स में सफल ऑपरेशन, तीन साल से नहीं खुल रहा था मुँह

प्रशासन ने लिया तुरंत एक्शन

सूचना मिलने के बाद एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, लेखपाल और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बीमार बच्चों को एंबुलेंस से तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमहा सरदार में कराया गया। एसडीएम ने घटनास्थल पर ही फैक्ट्री को अग्रिम आदेश तक बंद करवा दिया।

ग्रामीणों ने की फैक्ट्री बंद करने की मांग

ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से इसे स्थायी रूप से बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह फैक्ट्री करीब 30 साल पुरानी है और इससे अक्सर दूषित गैस का रिसाव होता रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, इस गैस से न केवल लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि आसपास के खेतों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। गांव के नल से भी दूषित पानी आता है, जिससे लोग अक्सर बीमार पड़ते हैं। गांव के प्रधान मैनेजर शर्मा और ग्रामीण विदेशी भारती ने फैक्ट्री को हमेशा के लिए बंद करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

डॉक्टरों ने बताया बच्चे खतरे से बाहर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ओमशिव मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी 14 बच्चे खतरे से बाहर हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

एसडीएम चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह ने कहा:

“ग्रामीणों की शिकायत पर एशियन फर्टिलाइजर को तत्काल बंद करा दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी और अग्रिम आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…