गोरखपुर में हत्या, पुलिस पर हमला, अपहरण, साइबर ठगी, लूट और मारपीट जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं का विवरण। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट।
गोरखपुर: गोरखपुर जनपद में शुक्रवार को कई गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आईं, जिनमें हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास, प्रेमिका के घर वालों की पिटाई से आहत युवक की जहर खाकर मौत, नाबालिग छात्रा का अपहरण, एनआईए अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 14 लाख की साइबर ठगी, और गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों से अभद्रता व हाथापाई जैसे मामले शामिल हैं।
हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास
गगहा थाना क्षेत्र के भाटपार गजपुर निवासी आरोपित राजू को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास और 32,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। यह मामला 18 अगस्त 2023 का है, जब पीड़ित शंकर साहनी की लाश एसआरडी कॉलेज जाने वाले इंटर लिंकिंग मार्ग पर मिली थी।
प्रेमिका के घर वालों की पिटाई से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान
कैंपियरगंज के बरगदही गाँव के घोड़ीहारी टोला में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका के घर वालों की पिटाई से आहत होकर 25 वर्षीय युवक किस्मत अली ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। पीड़ित के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
नाबालिग छात्रा का अपहरण
हरपुरबुदहट में एक गाँव की 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया है। छात्रा 26 जुलाई को कॉलेज जा रही थी, तभी एक युवक अमन यादव (निवासी कटार मिश्रा) ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Read ……टकराव: मजदूर-अधिवक्ता, पेशकार और तहसीलदार — शुक्रवार को क्यों खट्टा हो गया दो दफ्तरों का माहौल?
एनआईए अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 14 लाख की साइबर ठगी
गोरखनाथ क्षेत्र के एक बुजुर्ग इंद्रजीत शुक्ला से एनआईए अधिकारी बनकर ठग ने 14 लाख रुपये की जालसाजी कर ली। ठग ने उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादियों से संबंध होने का भय दिखाया और पैसे जमा करवा लिए। बुजुर्ग ने साइबर अपराध थाने में तहरीर दी है। यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते जाल और आम नागरिकों की जागरूकता की कमी को उजागर करता है।
गश्त पर निकले सिपाहियों से अभद्रता और हाथापाई
हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के रामपुर गोरखनाथी टोला लरबरी में गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों से बाइक सवार युवकों द्वारा अभद्रता और हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अमर, विपिन और अंगद (निवासी रामपुर गोरखनाथी टोला लरबरी) नामक तीन युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। रुकने के बजाय, इन युवकों ने पुलिसकर्मियों से उलझना शुरू कर दिया और हाथापाई पर उतर आए। पुलिस की सूचना पर तत्काल अतिरिक्त बल मौके पर पहुँचा और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पुलिस से अभद्रता करने वाले तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लूट और चोरी की वारदात
- चेन और मोबाइल लूट: गीड़ा थाना क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वाइंट के पास एक महिला सुमित्रा तिवारी (निवासी देवरिया जनपद) से चेन और मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- सोलर पैनल चोरी: कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर परिसर से सोलर पैनल की चोरी हो गई है। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने पीपीगंज थाने में इस संबंध में तहरीर दी है। ग्रामीण पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मारपीट और हमले के कई मामले
- बड़हलगंज में हमला: बड़हलगंज में चंदन कुमार (निवासी सत्यनारायण की मढ़ई) पर 8−10 अज्ञात लोगों ने उस वक्त हमला कर बुरी तरह पीटा, जब वह कुश्ती प्रतियोगिता देखकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी चेन भी गायब हो गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
- सोशल मीडिया विवाद: गोला थाना क्षेत्र में एक युवक जय सिंह (निवासी सहोदादाद) को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपशब्द लिखने को लेकर कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
- सूअर गायब होने पर मारपीट: कैंपियरगंज के सुरसी गाँव में सूअर गायब होने के विवाद में मनबढ़ों ने एक ही परिवार के माता-पिता और बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार आरोपितों (रविंद्र, नागेंद्र, रंजीत और दूबर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- घरेलू हिंसा: गोला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति अख्तर हुसैन (निवासी नूरी मस्जिद काली चौरा) के खिलाफ प्रतिदिन गाली देने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
अवैध निर्माण और जमीन कब्जा
- पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का प्रयास: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अधिकारीबाग उत्तरी में पुश्तैनी जमीन कब्जा करने का प्रयास करने वालों से जानमाल का खतरा बताते हुए एक महिला प्रभावती देवी ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।
- सरकारी जमीन पर मूर्ति विवाद: पीपीगंज के डुमरी खास गाँव के लक्ष्मीपुर टोला में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति का चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया। यह भूमि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए थी। अधिकारियों ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- अतिक्रमण हटाने का नोटिस: एनएचएआई प्रशासन ने पिपराइच के कोनी फोरलेन तिराहे पर ओवरब्रिज से गुरुनानक पेट्रोल पंप तक तीस दुकानों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।
धरना/विरोध प्रदर्शन
बांसगांव तहसील में पूर्व सांसद प्रत्याशी गया प्रसाद ने तहसील परिसर में धरना शुरू किया। उनका आरोप है कि लेखपाल ने उनकी भूमि का गलत पैमाइश करके पड़ोसी को दे दिया है, जिससे उनका रास्ता बंद हो गया है। एसडीएम प्रदीप सिंह ने धरने को अवैध बताया है, क्योंकि यह आबादी की भूमि है और इसमें तहसील प्रशासन कुछ नहीं कर सकता।