अपडेट

लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा: मोबाइल-मंगलसूत्र छीनने वाले छह गिरफ्तार, घरेलू हिंसा और हादसों की भी खबरें

लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा: मोबाइल-मंगलसूत्र छीनने वाले छह गिरफ्तार, घरेलू हिंसा और हादसों की भी खबरें
गोरखपुर में बुधवार को पुलिस ने मोबाइल और मंगलसूत्र लुटेरों को गिरफ्तार किया। घरेलू हिंसा के मामले, दबंगों की गुंडगर्दी, सड़क हादसे और नदी में डूबने से हुई मौतों पर विस्तृत रिपोर्ट।

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कई अपराधियों को दबोच लिया. बुधवार को घरेलू हिंसा के मामले भी सामने आए. कुछ आपराधिक किस्म के दबंग लोगों ने खुलेआम मनमानी की तो सड़क हादसों और नदी में डूबने से तीन की जान चली गई. पढ़ें हर वारदात की पूरी डिटेल

बदमाशों पर शिकंजा: मोबाइल और मंगलसूत्र लुटेरे गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 28 जून को भोपा चौराहे पर एक छात्रा से मोबाइल छीनकर फरार हुए दो बाइक सवार बदमाशों को फुटहवा इनार पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। इसके साथ ही, लूटे हुए मोबाइल को खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में अमित निषाद (जिसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं) और संजय उर्फ गोली (जिसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं) शामिल हैं।

एक अन्य कार्रवाई में, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर से लौट रही लीलावती देवी का मंगलसूत्र लूटने वाले तीन बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने भरवलिया बंधे से गिरफ्तार किया। महिला ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में मदद मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र कुमार, शकील और सागर शर्मा के रूप में हुई है। उनके पास से लूटा हुआ मंगलसूत्र और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

घरेलू हिंसा के मामले: उत्पीड़न और संदिग्ध मौत

चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता प्रियंका यादव ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। प्रियंका ने शिकायत की है कि शादी के दो महीने बाद से ही पति मनोज कुमार, ससुर जगदीप, सास किसमती, ननद रेनू, जेठ अशोक और जेठानी पूजा उससे पांच लाख रुपये नगद मांगने का दबाव बना रहे थे। पैसे न लाने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बच्चे के जन्म के बाद भी पैसे की मांग जारी रही, जिसके बाद मई 2025 में उसे मायके छोड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उरुवा थाना क्षेत्र के पहाडपुर गांव में बुधवार को जितेंद्र यादव की पत्नी किरन यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। किरन के चाचा ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उरुवा पुलिस ने किरन के पति जितेंद्र यादव और उसकी सास को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

दबंगों की गुंडगर्दी: मारपीट और कार्य में बाधा

कैंपियरगंज के गोपालापुर में जयराम ने शिकायत की है कि पत्थर नसब की पैमाइश के बाद भी कुछ मनबढ़ लोग उसकी जमीन पर कार्य करने में बाधा डाल रहे हैं, गाली-गलौज कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरपुर-बुदहट में ग्राम पंचायत रानीडीह निवासी सफाईकर्मी अर्जुन चौबे पर दबंगों ने हमला कर दिया। सफाईकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों (विपिन उपाध्याय, प्रवीन उपाध्याय, श्याम नारायण, विनोद उपाध्याय) के खिलाफ हमला करने और जानलेवा हमला की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सफाईकर्मी ने बताया कि उसे रास्ते में रोककर लाठी-डंडों और रॉड से पीटा गया, जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खोराबार थाना क्षेत्र के सोनवे ढोलबजवा निवासी प्रतिभा देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के शंभू, पन्नैलाल, चंदन और सुरेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमला की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इन पर मुकेश पासवान पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर उसे अचेत करने का आरोप है। बीच-बचाव करने आए धनंजय और पंकज को भी पीटा गया।

गीड़ा थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच में गोरखनाथ त्रिपाठी ने शिकायत की है कि पौधा लगाने के बाद जाली लगाने पर कुछ मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पौधे को भी उखाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने सुदर्शन निषाद, सुग्रीव, अमित और अजय के खिलाफ मारपीट और बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बेलिपार में धनंजय यादव और उनके भाई को बुआ के घर से लौटते समय चंदौली बुजुर्ग गांव के चारपान बंधे के पास मनबढ़ लोगों ने रास्ते में घेरकर बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने उनकी कार और मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे: सड़क, नदी और आग का कहर

बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव चंदाघाट पुल के पास दबंगों के हमले से भयभीत होकर दो दलित युवकों (अक्षय व अंगद) ने 13 जुलाई की शाम को राप्ती नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान अक्षय कुमार की डूबने से मौत हो गई। भाजपा विधायक डा. विमलेश पासवान ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने बेलीपार पुलिस पर उपयुक्त धाराएं न लगाने का आरोप लगाया है। विधायक ने एसएसपी से बात कर हत्या की धारा बढ़ाने और जीवित बचे अंगद को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी प्रदीप गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

सहजनवां के पिपरौली चौकी क्षेत्र में कालेसर जीरो प्वाइंट के पास खड़ी ट्रक से एक डीसीएम की टक्कर हो गई, जिसमें डीसीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

सहजनवां के गीड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को राप्ती नदी के कालेसर घाट पर नहाते समय एक युवक, शिवा पाण्डेय (20) की डूबने से मौत हो गई। शिवा अपने मामा के घर आया था और अपने ममेरे भाई के साथ नदी में नहाने गया था, जहाँ गहराई का अंदाजा न लगने के कारण वह डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शिवा का शव नहीं मिल पाया था।

कटसहरा चौराहे पर अखिलेश गुप्ता की ‘सावित्री वस्त्रालय’ नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार देर रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने से शटर बंद दुकान के अंदर लगभग पांच लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…